---विज्ञापन---

शिक्षा

MPSOS: कक्षा 10वीं-12वीं परीक्षा 2025 का शेड्यूल जारी, 2 जून से शुरू होंगे एग्जाम

मध्य प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल की तरफ से कक्षा 10वीं-12वीं का परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। छात्र इस खबर में परीक्षा का पूरा शेड्यूल देख सकते हैं।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 11, 2025 13:45
mpsos class 10th 12th date sheet 2025

मध्य प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल (MPSOS) ने 2024-25 एकेडमिक सेशन के लिए 10वीं और 12वीं कक्षाओं का परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया है। साथ ही सरकार की ‘रुक जाना नहीं’ और ‘आ लौट चलें’ योजना के लिए भी कार्यक्रम की घोषणा की गई है। इन दोनों की परीक्षा जून में आयोजित की जाएगी। एमपीएसओएस की 10वीं की परीक्षाएं 2 जून से 14 जून के बीच और 12वीं की परीक्षाएं 2 जून से 20 जून के बीच आयोजित की जाएंगी।

एमपीएसओएस की 10वीं और 12वीं के टाइम टेबल के अनुसार, 10वीं की परीक्षाएं दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होंगी, जबकि 12वीं की परीक्षाएं सुबह 8 बजे से 11 बजे तक होंगी।

---विज्ञापन---

MPSOS कक्षा 10वीं डेटशीट 2025

तारीख  विषय का नाम
2 जून, 2025 सोशल साइंस
3 जून, 2025 होम साइंस
4 जून, 2025 साइंस
5 जून, 2025 हिंदी
6 जून, 2025 मैथ्स
9 जून, 2025 इंग्लिश
10 जून, 2025 बिजनेस स्टडीज
11 जून, 2025 इकोनॉमिक्स
12 जून, 2025 मराठी
13 जून, 2025 संस्कृत
14 जून, 2025 उर्दू

MPSOS कक्षा 12वीं डेटशीट 2025

---विज्ञापन---
तारीख विषय का नाम
2 जून, 2025 हिंदी
4 जून, 2025 इंग्लिश
5 जून, 2025 मैथ्स
6 जून, 2025 केमिस्ट्री
9 जून, 2025 बायोलॉजी
10 जून, 2025 फिजिक्स
11 जून, 2025 पॉलिटिकल साइंस
12 जून, 2025 हिस्ट्री
13 जून, 2025 होम साइंस
14 जून, 2025 अकाउंट्स
16 जून, 2025 इकोनॉमिक्स
17 जून, 2025 बिजनेस स्टडीज
18 जून, 2025 ज्योग्राफी
19 जून, 2025 संस्कृत
20 जून, 2025 कटिंग टेलरिंग एंड ड्रेस मटेरियल, स्टेनोग्राफी, कंप्यूटर हार्डवेयर असेंबली एंड मेंटेनेंस, फूड कॉग्निशन

इस बीच, मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) ने कक्षा 10वीं-12वीं की परीक्षाएं पूरी कर ली हैं। MP बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षाएं 27 फरवरी से 21 मार्च तक चलीं, जबकि सीनियर सेकेंडरी कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 4 अप्रैल को समाप्त हुईं। फिलहाल, MP बोर्ड ने अभी तक यह घोषणा नहीं की है कि परिणाम कब जारी किए जाएंगे।

MP बोर्ड के उम्मीदवार रिजल्ट जारी होने के बाद इन आधिकारिक वेबसाइट: mpbse.nic.in, mpbse.mponline.gov.in और mpresults.nic.in पर अपने स्कोरकार्ड देख सकेंगे। अपने परिणाम देखने के लिए, छात्रों को MPBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और होमपेज पर MP बोर्ड 10वीं या 12वीं के परिणामों के लिंक पर क्लिक करना होगा। फिर, वे अपने एडमिट कार्ड पर दिए गए रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ जैसे आवश्यक क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉग इन कर सकते हैं।

एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट 2025: पिछले साल की परफॉर्मेंस प्रदर्शन
2024 में कुल 827,563 छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया, जिसमें 416,501 लड़के और 411,062 लड़कियां शामिल थीं। इनमें से 6,018 छात्र अनुपस्थित रहे, जिनमें 3,847 लड़के और 2,171 लड़कियां शामिल थीं। नतीजतन, परीक्षा में वास्तव में उपस्थित होने वाले छात्रों की संख्या 821,545 थी, जिसमें 412,654 लड़के और 408,891 लड़कियां उपस्थित थीं।

First published on: Apr 11, 2025 01:45 PM

संबंधित खबरें