---विज्ञापन---

MHT CET 5-year LLB Counselling 2023: राउंड 1 के लिए मेरिट लिस्ट जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक

MHT CET 5-year LLB Counselling 2023: स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) सेल, महाराष्ट्र ने एमएएच सीईटी 5-वर्षीय एलएलबी काउंसलिंग 2023 के पहले दौर के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट llb5cap23.mahacet.org से श्रेणी-वार मेरिट लिस्ट देख सकते हैं। एमएच सीईटी 5-वर्षीय एलएलबी मेरिट लिस्ट महाराष्ट्र राज्य ((MS), OMS, जम्मू और कश्मीर […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Jul 1, 2023 19:23
Share :
MHT CET 5-year LLB Counselling 2023
MHT CET 5-year LLB Counselling 2023

MHT CET 5-year LLB Counselling 2023: स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) सेल, महाराष्ट्र ने एमएएच सीईटी 5-वर्षीय एलएलबी काउंसलिंग 2023 के पहले दौर के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट llb5cap23.mahacet.org से श्रेणी-वार मेरिट लिस्ट देख सकते हैं।

एमएच सीईटी 5-वर्षीय एलएलबी मेरिट लिस्ट महाराष्ट्र राज्य ((MS), OMS, जम्मू और कश्मीर और अनिवासी भारतीय (NRI) श्रेणियों के आवेदकों के लिए जारी की गई है।

---विज्ञापन---

शेड्यूल के मुताबिक, उम्मीदवारों के पास अपने आवेदन को एडिट करने और आवश्यक फाइलें अपलोड करने के लिए 2 जुलाई तक का समय है। मेरिट लिस्ट 4 जुलाई को जारी की जाएगी।

मेरिट लिस्ट चेक करने का सीधा लिंक

---विज्ञापन---

MHT CET 5-year LLB merit list 2023: ऐसे करें चेक

  • सीईटी काउंसलिंग की आधिकारिक वेबसाइट llb5cap23.mahacet.org पर जाएं।
  • होमपेज पर मेरिट लिस्ट पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर एक पीडीएफ जारी होगी।
  • मेरिट लिस्ट चेक करें।
  • डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट ले लें।

HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

First published on: Jul 01, 2023 07:23 PM
संबंधित खबरें