---विज्ञापन---

J&K Bank ने बढ़ाई Fixed Deposit पर ब्याज दरें, मिलेगा ज्यादा रिटर्न का फायदा!

J&K Bank Fixed Deposit Rates: जम्मू एंड कश्मीर बैंक ने एफडी पर ब्याज दरें बढ़ दी हैं। आइए नए ब्याज दरों के बारे में जानते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Nov 20, 2023 08:23
Share :
bank, FD Interest Rates, FD Rates j&k bank fixed deposit scheme, J&k bank fixed deposit rates for senior citizens, J&k bank fixed deposit rates calculator, j&k bank fixed deposit interest rate 2023, j&k bank fd rates for senior citizens j&k bank fd calculator, j&k bank new schemes 2023, jk bank savings account interest rate,

J&K Bank Fixed Deposit Rates: क्या आपका भी जम्मू एंड कश्मीर बैंक के ग्राहक हैं? अगर हां, तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल, बैंक की ओर से अपने ग्राहकों को एक बड़ी सौगात देते हुए ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी गई है। फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरें बढ़ा दी गई हैं, जिसकी जानकारी बैंक ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है। नई ब्याज दरों को 11 नवंबर 2023 से लागू कर दिया गया है।

इन स्पेशल एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी

जम्मू एंड कश्मीर बैंक की वेबसाइट के मुताबिक 555 दिनों की स्पेशल FD की ब्याज दर में 0.40 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है, जिसके बाद इस पर 7.50 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है। बात करें 222 दिनों की स्पेशल एफडी की तो इस पर 6.3 फीसदी और 333 दिनों की स्पेशल एफडी पर 6.6 प्रतिशत ब्याज दर मिल रहा है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Post Office में लगाना है पैसा तो ये हैं 3 जबरदस्त स्कीम! मिलेगा 8% से भी ज्यादा ब्याज

सिर्फ 100 रुपये के निवेश से एफडी शुरू

जम्मू एंड कश्मीर बैंक की ओर से अलग-अलग दिन के साथ ब्याज दरें भी अलग दी जाती है। 7 दिनों की शुरुआत के साथ आप कम से कम 100 रुपये के निवेश से एफडी शुरू कर सकते हैं। नए इंटरेस्ट रेट के बाद आम निवेशकों के लिए 3.5 प्रतिशत से लेकर 7.50 प्रतिशत तक ब्याज दर है। आइए बैंक की ओर से 2 करोड़ रुपये से कम की FD पर मिल रहे ब्याज दर के बारे में जानते हैं।

---विज्ञापन---

2 करोड़ रुपये से कम की Fixed Deposit पर ब्याज

  • 7 दिन से 30 दिन की एफडी पर 3.50 प्रतिशत ब्याज
  • 31 दिन से 45 दिन की एफडी पर 3.50 प्रतिशत ब्याज
  • 46 दिन से 90 दिन की एफडी पर 4.6 प्रतिशत ब्याज
  • 91 दिन से 180 दिन की एफडी पर 4.75 प्रतिशत ब्याज
  • 181 दिन से 221 दिन की एफडी पर 5.6 प्रतिशत ब्याज
  • 222 दिन तक की एफडी पर 6.3 प्रतिशत ब्याज
  • 223 दिन से 270 दिन से कम की एफडी पर 5.6 प्रतिशत ब्याज
  • 271 दिन से 332 की एफडी पर 6 प्रतिशत से कम ब्याज
  • 333 दिन तक की एफडी पर 6.6% ब्याज
  • 334 दिन से 1 वर्ष से कम की एफडी पर 6% ब्याज
  • 1 वर्ष से 554 दिन से कम तक की एफडी पर 7.1% ब्याज
  • 555 दिनों तक की एफडी पर 7.50% ब्याज
  • 2 वर्ष से कम 556 दिन तक की एफडी पर 7.10% ब्याज
  • 2 वर्ष से 3 वर्ष से कम की एफडी पर 7% ब्याज
  • 3 वर्ष से 5 वर्ष से कम की एफडी पर 6.5% ब्याज
  • 5 वर्ष से 10 वर्ष से कम तक की एफडी पर 6.5% ब्याज

आपको जानकारी के लिए बता दें कि जम्मू एंड कश्मीर बैंक की ओर से 60 साल से अधिक उम्र के नागरिकों को 0.50 प्रतिशत का अतिरिक्त ब्याज दिया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Nov 20, 2023 08:23 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें