TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Bank Open Or Close: आज इन जगहों पर बंद रहेंगे बैंक, जानें आपका ब्रांच खुला है क‍ि बंद है?

आज सिक्किम का प्रमुख त्‍योहार लोसोंग/नामसुंग है. यह त्योहार फसल कटाई के मौसम के खत्म होने और सिक्किमी नए साल के आने के प्रतीक के रूप में मनाते हैं. इसल‍िए स‍िक्‍कम में आज बैंक बंद रहेंगे. स‍िक्‍कम के अलावा बाकी पूरे देश में बैंक खुले रहेंगे.

बैंक आज खुले हुए हैं या बंद हैं ? जानें

Bank Open Or Close: अगर आज आप बैंक जानें का प्‍लान बना रहे हैं तो उससे पहले ये जान लेना जरूरी है क‍ि आपके बैंक का ब्रांच आज खुला है भी या नहीं. बता दें क‍ि आज कुछ जगहों पर बैंक बंद रहने वाले हैं. जबक‍ि ज्‍यादातर जगहों पर बैंक खुले रहेंगे. दरअसल, पूरे देश में बैंक बंद नहीं रहेंगे. बैंक सिर्फ सिक्किम में बंद रहेंगे. वहां सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक की शाखाएं बंद रहेंगी. मेघालय में लोसोंग/नामसुंग सिक्किम का एक प्रमुख पारंपरिक त्योहार है, जिसे लेपचा और भूटिया समुदाय बहुत उत्साह के साथ मनाते हैं. यह त्योहार फसल कटाई के मौसम के खत्म होने और सिक्किमी नए साल के आने का प्रतीक है. इसल‍िए मेघालय के सभी बैंक बंद रहेंगे. अगर आप स‍िक्‍क‍िम के बाहर रहते हैं तो आज सामान्‍य रूप से बैंक खुले हैं.

यह भी पढ़ें : 1 जनवरी 2026 से बदल रहे ये न‍ियम

---विज्ञापन---

दिसंबर 2025 में कब-कब रहेगी बैंकों में छुट्टी

22 दिसंबर (सोमवार) : लोसुंग/नामसुंग त्योहार के कारण सिक्किम में बैंक एक बार फिर बंद रहेंगे. इसका मतलब है कि बैंक लगातार तीन दिनों तक बंद रहेंगे.

---विज्ञापन---

24 दिसंबर (बुधवार) : नागालैंड, मेघालय और मिजोरम में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर छुट्टी रहेगी.

25 दिसंबर (गुरुवार): क्रिसमस के दिन पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.

26 दिसंबर (शुक्रवार): नागालैंड, मेघालय और मिजोरम में क्रिसमस के बाद भी छुट्टी रहेगी. इन राज्यों में बैंक लगातार चार दिनों तक बंद रहेंगे.

यह भी पढ़ें : 31 द‍िसंबर तक न‍िपटा लें ये 6 काम, वरना फंस सकता है पैसा; नए साल में रहेंगे परेशान

27 दिसंबर (शनिवार) : महीने के चौथे शनिवार को सभी बैंक बंद रहेंगे.

28 दिसंबर (रविवार): साप्ताहिक छुट्टी के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.

30 दिसंबर (मंगलवार): स्वतंत्रता सेनानी यू क्यांग नांगबाह की पुण्यतिथि पर मेघालय में बैंक बंद रहेंगे.

31 दिसंबर (बुधवार): नए साल की पूर्व संध्या और इमोइनू इरात्पा त्योहार के कारण मिजोरम और मणिपुर में बैंक बंद रहेंगे.

हालांक‍ि आपको बता दें क‍ि बैंक बंद होने पर भी आप UPI, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग और ATM सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.


Topics:

---विज्ञापन---