---विज्ञापन---

Toyota की इस कार के आगे Fortuner भी फेल, लॉन्ग ड्राइव और ऑफरोडिंग के लिए है सबसे बेस्ट

Toyota India: Toyota की Fortuner के लोग दीवाने हैं। लेकिन कंपनी एक कार ऐसी भी बनाती है जो ऑफरोडिंग और लॉन्ग ड्राइव में Fortuner का भी फादर है। इस शानदार SUV का नाम है Hilux.इसे देश की कैंपिंग कार के रूप में भी जाना जाता है। 4X4 कार में है सामान रखने का भरपूर स्पेस […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Mar 9, 2023 13:51
Share :
Toyota Hilux
Toyota Hilux

Toyota India: Toyota की Fortuner के लोग दीवाने हैं। लेकिन कंपनी एक कार ऐसी भी बनाती है जो ऑफरोडिंग और लॉन्ग ड्राइव में Fortuner का भी फादर है। इस शानदार SUV का नाम है Hilux.इसे देश की कैंपिंग कार के रूप में भी जाना जाता है।

4X4 कार में है सामान रखने का भरपूर स्पेस

Toyota Hilux की खास बात यह है कि यह 4X4 कार है। इसमें सामान रखने का भरपूर स्पेस है और इसमें 5 लोग बड़े आराम से बैठ सकते हैं। इतना ही नहीं कार में बेहतरीन फीचर्स और दमदार इंजन भी दिया गया है। जो इसकी लोकप्रियता को बढ़ाता है। यही कारण है कि यह कार Toyota Fortuner को सीधी टक्कर देती है।

---विज्ञापन---
और पढ़िए –  Honda 100 cc bike: आ रही है Honda की 100 cc की नई बाइक ‘कम खर्चा ज्यादा चर्चा’, 15 मार्च को होगी लॉन्च

 

Toyota Hilux

और पढ़िए – इस EV Scooter को खरीदने के लिए लगी हैं लाइनें, देने होंगे महज 2000 रुपये, कहीं देर न हो जाए

6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स, कीमत बस इतनी सी

कार में कंपनी ने 2.8 L  डीजल इंजन दिया है। जो मोटर मैनुअल मोड में है। यह इंजन 201bhp की क्षमता रखता है और 420Nm का टार्क जेनरेट करता है। कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों वेरिएंट बाजार में उपलब्ध हैं। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जा रहा है। इसके अलावा कार में कूल्ड ग्लोवबॉक्स, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, ड्यूल-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, स्टीयरिंग व्हील के लिए टिल्ट और टेलीस्कोपिक एडजस्टमेंट आदि फी Toyota Hilux की शुरूआती कीमत 33.99 लाख से लेकर 36.80 लाख रुपए एक्स शोरुम है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Amit Kasana

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 06, 2023 10:12 AM
संबंधित खबरें