Saptahik Rashifal (29 Aug- 4 Sep ): आज से नए सप्ताह की शुरुआत हो गई है। ऐसे में तमाम लोगों में मन में सवाल उठना लाजमी है कि यह सप्ताह उनके लिए कैसा रहने वाला है। लोगों के मन में ये जिज्ञासा भी होती है कि ये सप्ताह उनके लिए शुभ रहेगा, सामान्य रहेगा या फिर खराब। लोगों की इसी जिज्ञासा को दूर करते हुए हम आपकों बताने जा रहे हैं कि ये हफ्ता आपके लिए कितना शुभ रहेगा।
इस सप्ताह गोचर ग्रह में राहु मेष राशि में, मंगल वृष राशि में, शुक्र कर्क राशि में, सूर्य सिंह राशि में, बुध कन्या राशि में तथा केतु तुला राशि में चलित रहेंगे। वहीं शनि मकर राशि में वक्री व गुरु मीन राशि में वक्री है। 29 अगस्त को शनि धनिष्ठा नक्षत्र के प्रथम चरण में वक्री होगा तथा सूर्य पूर्व फाल्गुन नक्षत्र में चलता रहेगा। इसी के साथ ही 31 अगस्त को शुक्र सिंह राशि में प्रवेश करेगा, इस दिन गणेश चतुर्थी भी है अर्थात अबूझ मुहूर्त है।
अभी पढ़ें – Aaj Ka Rashifal, 30 August: तुला, मकर राशिवालों को मिलेगा अचानक धन, जानें मेष से मीन तक का राशिफल
इस सप्ताह कैसा रहेगा आपका आर्थिक, पारिवारिक, नौकरी, व्यापार और प्रेम जीवन। इस सप्ताह किसे मिलेगा प्यार, किसका चलेगा व्यापार, करियर में किसे मिलेगी उड़ान, किसे मिलेगा धन अपार, हर वर्ग के लिए और हर राशि वालों के लिए ज्योतिष शोधकर्ता डॉ. एम एस लालपुरिया विस्तार से सप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal (29 अगस्त से 4 सितंबर 2022) लेकर आए हैं।
मेष (Aries) लग्न राशिःमेष लग्न वाले जातकों इस सप्ताह व्यापार तथा व्यवसाय में लाभ होगा। इनको विनियोग तथा प्रतिभूतियों से लाभ नहीं होगा। जो जातक सेवा में है उनको अपनी वाणी के कारण परेशानी हो सकती है। जातक अथवा उसकी संतान को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिल सकती है, लेकिन प्यार तथा रोमांस में सफलता नहीं मिलेगी। जातक का दांपत्य जीवन भी ऐसे ही चलेगा कोई विशेष स्नेहा नहीं होगा। जातक का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।
वृष (Taurus) लग्न राशिःवृष लग्न के जातकों का व्यापार तथा व्यवसाय अच्छा चलेगा तथा आमदनी होगी। जातक को विनियोग तथा प्रतिभूतियों से भी लाभ होगा और जातक की संतान को अथवा स्वयं को प्रतियोगी की परीक्षा में सफलता मिलेगी। वहीं उन्हें प्यार तथा रोमांस में भी कोई समस्या नहीं होगी। जो जातक सेवा में है उनको सेवा के दौरान कुछ परेशानी हो सकती है अतः उनकी शत्रुता बढ़ेगी। जातक का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
मिथुन (Gemini) लग्न राशिःमिथुन लग्न के जातकों का व्यापार तथा व्यवसाय अच्छा चलेगा लेकिन लाभ बहुत ज्यादा नहीं होगा। इन जातकों को विनियोग तथा प्रतिभूतियों से भी लाभ के अवसर बनेंगे किसी विशेष एक विनियोग में धोखा भी खा सकते हैं। जातक अथवा उसकी संतान को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता नहीं मिलेगी तथा प्यार और रोमांस में भी धोखा होगा। जातक का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
कर्क (Cancer) लग्न राशिःकर्क लग्न के जातकों का व्यापार तथा व्यवसाय बहुत अधिक अच्छा नहीं चलेगा। केवल जो भूमि का व्यवसाय करते हैं उनके कारोबार ठीक चलेगा। इन जातकों को विनियोग तथा प्रतिभूतियों से भी लाभ हो सकता है। जातक को व्यापार में कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं उन्हें प्यार तथा रोमांस का मौका तो मिलेगा लेकिन उन्हें धोखा मिल सकता है। वहीं संतान को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता नहीं मिलेगी।
सिंह (Leo) लग्न राशिःसिंह लग्न वाले जातकों का व्यापार तथा व्यवसाय अधिक अच्छा नहीं चलेगा और लाभ भी नहीं होगा। विनियोग तथा प्रतिभूतियों से इन्हें लाभ होगा। जातक के शत्रु सफल नहीं होंगे तथा जो सेवा में है उनका प्रभाव बढ़ेगा। जातक को मानसिक चिंता अधिक रहेगी, नींद लेने में कुछ परेशानी आएगी। वहीं संतान को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलेगी। जातक को प्यार और रोमांस में भी कोई समस्या नहीं होगी और स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा।
कन्या (Virgo) लग्न राशिःकन्या लग्न के जातकों का व्यापार तथा व्यवसाय अच्छा चलेगा तथा इन्हें लाभ भी होगा। इन जातकों को विनियोग तथा प्रतिभूतियों से कोई लाभ नहीं होगा इन्हें शारीरिक पीड़ा झेलनी पड़ सकती हैं। साझेदारी व्यवसाय में लाभ होने की संभावना बनेगी तथा कारोबार और बढ़ेगा। संतान को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलेगी तथा प्यार और रोमांस से भी कोई समस्या नहीं होगी । जातक का स्वास्थ्य ठीक रहेगा।
तुला (Libra) लग्न राशिःतुला लग्न के जातकों का व्यापार तथा व्यवसाय अच्छा चलेगा तथा लाभ होगा। इन जातकों को विनियोग तथा प्रतिभूति से लाभ होगा । जातक को लव के स्थान पर हानि होगी तथा दांपत्य जीवन भी ऐसा ही चलेगा। जातक की संतान को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हासिल होगी तथा प्यार और रोमांस में अभी सफलता नहीं मिलेगी । जातक का स्वास्थ्य इस हफ्ते ठीक नहीं रहेगा।
वृश्चिक (Scorpio) लग्न राशिःवृश्चिक लग्न के जातकों का व्यापार तथा व्यवसाय सामान्य चलेगा। इन जातकों को विनियोग पति-पत्नी से भी लाभ होगा। जातक की संतान को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हासिल होगी तथा प्यार और रोमांस में कोई समस्या नहीं होगी। वहीं शत्रु का विनाश होगा। जातक का स्थान परिवर्तन हो सकता है अथवा जातक को साझेदारी से नुकसान इत्यादि से सामना करना पड़ सकता है। जातक का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा ।
धनु (Sagittarius) लग्न राशिःधनु लग्न के जातकों का व्यापार तथा व्यवसाय अच्छा चलेगा। इन व्यापार और घर से लाभ नहीं होगा, हानि होने की अधिक संभावना है। संतान को अथवा स्वयं को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता नहीं मिलेगी तथा प्यार और रोमांस में भी बाधा बनी रहेगी। जातक का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
अभी पढ़ें – गणेश चतुर्थी पर अपने मित्रों और परिजनों को भेजें ये भक्तिमय संदेश
मकर (Capricorn) लग्न राशिःमकर लग्न के जातकों का व्यापार तथा व्यवसाय अच्छा नहीं चलेगा और लाभ भी नहीं होगा। इन जातकों को विनियोग तथा प्रतिभागियों से लाभ हो सकता है तथा भाइयों का प्यार भी विपरीत होगा और साथ में परिवर्तन होगा। संतान को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हासिल होगी तथा प्यार और रोमांस में सफलता नहीं मिलेगी। इन जातकों का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
कुम्भ (Aquarius) लग्न राशिःकुंभ लग्न वाले जातकों का व्यापार तथा वैसे ठीक चलेगा लेकिन ज्यादा लाभ नहीं होगा। इन जातकों को विदेशी भ्रमण का अवसर भी प्राप्त होगा अथवा इन की विदेश यात्रा का योग बनता है। जातक कोई स्थाई भी विनियोग कर सकता है। उनके शत्रुओं का नाश होगा तथा इनका पराक्रम भी बढ़ेगा। जातक अथवा उसकी संतान को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हासिल होगी तथा प्यार और रोमांस में कोई समस्या नहीं है। इन जातकों का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा ।
मीन (Pisces) लग्न राशिःमीन लग्न वाले जातकों का व्यापार तथा व्यवसाय अच्छा चलेगा और इन्हें लाभ भी होगा। इन जातकों को जहां से चाहेंगे वहां से सहयोग मिलता रहेगा लेकिन फिर भी इनको अपनी वाणी पर संयम रखने की आवश्यकता है। जातक के भाई-बहन का स्नेह और प्यार बढ़ेगा तथा जातक जो सेवा में हैं उन्हें और अधिक सेवक प्राप्त हो सकते हैं अथवा उनके अधीन नौकर मिलने की संभावना रहेगी। जातक को यात्रा के दौरान कष्ट हो सकता है इसीलिए वाहन इत्यादि सावधानी से चलाएं। प्यार तथा रोमांस में अधिक सफलता नहीं मिलेगी। जातक की संतान को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलेगी वहीं जातक का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
अभी पढ़ें – आज का राशिफल यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By