---विज्ञापन---

Aaj Ka Rashifal, 30 August: तुला, मकर राशिवालों को मिलेगा अचानक धन, जानें मेष से मीन तक का राशिफल

Aaj Ka Rashifal 30th August 2022: आज दिनांक 30th August 2022 और दिन मंगलवार (Tuesday Ka Rashifal) है। जानिए ज्योतिषाचार्य दीपा शर्मा से आज का दिन सभी 12 राशियों (Zodiac Sign) के लिए कैसा रहेगा ? किसे खुशियां मिलेंगी और किस राशि वाले को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है ? कुल 12 राशियां […]

Edited By : Dilip Chaturvedi | Updated: Aug 30, 2022 15:28
Share :

Aaj Ka Rashifal 30th August 2022: आज दिनांक 30th August 2022 और दिन मंगलवार (Tuesday Ka Rashifal) है। जानिए ज्योतिषाचार्य दीपा शर्मा से आज का दिन सभी 12 राशियों (Zodiac Sign) के लिए कैसा रहेगा ? किसे खुशियां मिलेंगी और किस राशि वाले को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है ?

कुल 12 राशियां होरोस्कोप (Horoscope) होती है और हर व्यक्ति की राशि अलग-अलग होती है। अगर आपको अपनी राशि का पता है तो उसकी मदद से आप इस पोस्ट के जरिए जान सकते हैं कि आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा ?

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें गणेश चतुर्थी पर अपने मित्रों और परिजनों को भेजें ये भक्तिमय संदेश

दरअसल ज्योतिष (Astrology) में ग्रहों की चाल से शुभ और अशुभ घड़ियां बनती हैं, जो हमारे जीवन पर सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव डालती है। यानी आपके लिए आज का दिन शुभ, सामान्य या फिर खराब। आप यहां अपनी राशि के अनुसार आज का अपना राशिफल (Rashifal) जान सकते हैं और बताए गए सुझावों को अपनाकर अपने दिन को खास बना सकते हैं।

---विज्ञापन---

यहां जानें कैसा रहेगा आज का अपना दिन?

मेष राशि
गलतफहमी और लगातार असहमति परिवारिक माहौल को निराशाजनक बना सकती है. यह स्थिति आपको तनावग्रस्त कर सकती है. आज कार्य स्थल पर सहकर्मियों और अधीनस्थों से टकराव होने का खतरा है।काम काज के सिलसिले में शहर से बाहर जाना पड़ सकता है।
शुभ अंक -9
शुभ रंग – पीला

वृषभ राशि
आज आपकी नये कार्यों में रूचि बढ़ेगी, जिससे आपको कुछ नया सिखने को मिलेगा. आपका आर्थिक पक्ष पहले की अपेक्षा और भी अधिक मजबूत होगा. परिवार का माहौल खुशनुमा बना रहेगा. बच्चों के साथ किसी नई जगह में घूमने जायेंगे।ट्रेवल के टाइम पर ध्यान रखे, सावधानी बरतना बहुत जरूरी है।
शुभ अंक -4
शुभ रंग – केसरिया

मिथुन राशि
आज सितारे आपके पक्ष में हैं. सकारात्मक विचार बनाये रखें. धन की लेनदेन या पूंजी निवेश करते समय ध्यान रखें. हो सकता है आपको भौतिक सुख की प्राप्ति तो हो जाये लेकिन आत्मिक संतुष्टि नही मिलेगी, क्योंकि मैं की विचलितता आज आपको हर जगह असंतुष्ट रखेगी।
शुभ अंक -1
शुभ रंग – ग्रीन

कर्क राशि
शुभ सन्दर्भ में आज का दिन आपको दूसरों के साथ व्यवसायिक व्यवहार के सन्दर्भ में भाग्यशाली बना देगा. आप लोकप्रियता हासिल करेंगे, व्यापार से आपकी कमाई बढ़ेगी और आपको अधिकारियों से पूर्ण सहयोग मिलेगा। आज भाई बहनो से लगाव बढ़ेगा, उनके साथ आज समय बिताएंगे।मैन खुशनुमा रहेगा।
शुभ अंक -8
शुभ रंग – नीला

सिंह राशि
आज किसी शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है. इस राशि के स्टूडेंट्स अपने पढ़ाई-लिखाई में थोड़ा बदलाव करने की सोच सकते हैं, जो उनके भविष्य के लिए फायदेमंद हो सकती है. ऑफिस का माहौल थोड़ा अलग हो सकता है, जिससे आपको थोड़ी परेशानी महसूस हो सकती है।
शुभ अंक – 3
शुभ रंग – सफेद

कन्या राशि
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रह सकता है. कार्यक्षेत्र में आपकी बहुत प्रशंसा हो सकती है. अगर आप सामूहिक गतिविधियों में हिस्सा लेंगे, तो आप नए दोस्त बना सकते हैं. अचानक हुई रोमांटिक मुलाक़ात आपके लिए उलझन पैदा कर सकती है।कोशिश करे आज मिलना अवॉयड करे।
शुभ अंक 7
शुभ रंग – ग्रे

तुला राशि
आज जायदाद सम्बंधित मामलों में चतुराई से निपटने की ज़रूरत है. सम्पति निवेश आपको अपेक्षित लाभ नहीं दिला पाएगा . नौकरी में बढ़ने के अवसर उन जातकों के लिए होंगे जो अपने वरिष्ठों के साथ व्यवहार कुशल रहेंगे। आज मित्रों के साथ मनोरंजन करने बाहर जा सकते हैं, खर्चे पर कंट्रोल रखे।
शुभ अंक -2
शुभ रंग गुलाबी

वृश्चिक राशि
आज आपकी इच्छाओं की पूर्ति हो सकती है. बिजनेस के सिलसिले में आपको विदेश यात्रा करनी पड़ सकती है. आपकी यात्रा सुखद रहेगी. संतान पक्ष से सुख की अनुभूति हो सकती है. ऑफिस में आपको जिम्मेदारी वाला काम मिल सकता है, जिसे पूरा करने पर फायदा होगा. स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन बेहतर रहेगा।
शुभ अंक – 6
शुभ रंग – मटमैला

धनु राशि
जरूरी कार्य आज आसानी से पूरा कर लेंगे. परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा।आज प्यार प्रेम के लिए दिन अच्छा है, सामाजिक कार्यों का आज हिस्सा बनेंगे।
शुभ अंक -5
शुभ रंग – आसमानी

मकर राशि
आज कई क्षेत्रों में समस्याएं दिखाई दे सकती हैं. आपकी सेहत की स्थिति बिगड़ सकती है और आप भावनात्मक रूप से परेशान भी हो सकते हैं. आपको अपने शांत को बनाए रखने की कोशिश करनी चाहिए। आज घर में कोई धार्मिक कार्य हो सकता है या धार्मिक कार्यों का हिस्सा बनेंगे।
शुभ अंक – 3
शुभ रंग – लाल

अभी पढ़ें – प्रेमी के साथ ये बिताएंगे रोमांटिक दिन, सभी मूलांक वाले यहां जानें अपना राशिफल

कुंभ राशि
आज परिवार का पूर्ण स्नेह और सहयोग प्राप्त होगा. आज आपके कुछ मित्र मददगार साबित होंगे. ऑफिस में आपके काम की प्रशंसा होगी. आपको अचानक धन लाभ होगा. माता-पिता का स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा। महिलाओं के स्वास्थ्य का ध्यान रखे।
शुभ अंक -5
शुभ रंग गेहुआँ

मीन राशि
यह दिन मौज-मस्ती में व्यतीत होगा. मेहनती लोग आज अपनी मेहनत के बलबूते पर बहुत लाभ प्राप्त करेंगे, इसलिए मेहनत से पीछे मत हटें. आज वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की आवश्यकता है. सड़क पार करते समय भी आपको आज सावधान रहना होगा।दुर्घटना होने के आसार हैं बिल्कुल साबधान रहे।
शुभ अंक -8
शुभ रंग -हल्दी पीला

अभी पढ़ें – आज का राशिफल यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Dilip Chaturvedi

First published on: Aug 30, 2022 09:18 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें