Putin Terminates Agreement With America: रूस ने अमेरिका के साथ प्लूटोनियम डिस्पोजल एग्रीमेंट खत्म कर दिया है. इससे जुड़े एक कानून पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बीते दिन साइन किए, जिसके बाद अमेरिका के साथ चल रहा एग्रीमेंट निष्क्रिय हो गया. पुतिन के इस फैसले का मकदस परमाणु हथियार बनाने के लिए जरूरी सामग्री के उत्पादन को सीमित करना है. रूसी संसद के निचले सदन ने इस महीने की शुरुआत में विधेयक को मंजूरी दी थी.
यह भी पढ़ें: Kim Jong और पुतिन ने डोनाल्ड ट्रंप को दिखाए तेवर, कहा- दबाब में झुकेंगे नहीं और सैन्य साझेदारी रुकेगी नहीं
साल 2000 में हुआ था समझौता
ऊपरी सदन की फेडरेशन काउंसिल ने गत बुधवार को अपनी सहमति दी थी। पुतिन की मंजूरी के बाद सोमवार को प्लूटोनियम डिस्पोजल एग्रीमेंट इनैक्टिव कानून लागू हो गया. बता दें रूस और अमेरिका के बीच सितंबर 2000 में प्लूटोनियम डिस्पोजल एग्रीमेंट हुआ था, जिसके तहत रूस और अमेरिका दोनों को 34 टन हथियार-ग्रेड प्लूटोनियम का निपटान करना था. यह प्लूटोनियम वह है, जिसकी रूस को अब सैन्य उद्देश्यों के लिए इसकी आवश्यकता नहीं थी.
साल 2016 से सस्पेंड था समझौता
रूस ने साल 2016 में अमेरिका की नीतियों और फैसलों को रूस के खिलाफ शत्रुतापूर्ण कार्रवाइयों का हवाला देते हुए समझौते को निलंबित कर दिया था. अब समझौते को बिल्कुल निष्क्रिय कर दिया गया है. पुतिन ने संसद में अपने संबोधन में कहा कि रूस ने छोटी-सी न्यूक्लियर एनर्जी यूनिट बनाई है, जिसका इस्तेमाल क्रूज मिसाइल में किया जा सकता है, ताकि मिसाइल की सीमा को व्यावहारिक रूप से अनिश्चित काल तक बढ़ाया जा सके.
यह भी पढ़ें: 2.5 घंटे फोन पर गुफ्तगू और… ट्रंप और पुतिन के बीच क्या बातचीत हुई? 5 पॉइंट में जानें अपडेट्स
बुरेवेस्टनिक मिसाइल के बारे में बताया
पुतिन ने कहा कि रूस की परमाणु ऊर्जा से चलने वाली क्रूज मिसाइल बुरेवेस्टनिक का दुनिया में कोई सानी नहीं है। रूस ने इस हथियार का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है और अब इसे तैनात किया जाएग. रूसी अधिकारियों ने दावा किया है कि यह मिसाइल लगभग 15 घंटे तक हवा में रही और लगभग 14000 किलोमीटर (8700 मील) की दूरी तय की. यह मिसाइल रूस -यूक्रेन शांति समझौते के लिए किए जा रहे प्रयासों के लिए झटका हो सकती है.










