Gaza News: इजरायली सेना ने ‘ग्लोबल सुमुद फ्लोटिला’ की 40 से अधिक नावों को कब्जे में ले लिया है. गाजा जा रहे इन नावों में राहत सामग्रियां थी. पहली बोट को बुधवार को रोका गया था जिसमें कई मशहूर एक्टिविस्ट भी सवार थे. इन लोगों को इजरायली बंदरगाह पर ले जाया गया है. इन जहाजों के बेड़े का नाम ग्लोबल सुमुद फ्लोटिला है. इनमें स्वीडन की मशहूर क्लाइमेट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग भी सवार थीं. उनरे साथ-साथ नावों में कई देशों के बड़े राजनेता और एक्टिविस्ट भी बैठे थे. पाकिस्तान के पूर्व सांसद मुश्ताक अहमद भी सवार थे. सभी लोगों को इजरायली सेना ने हिरास्त में ले लिया है.
सामने आई पहली तस्वीर
इजरायल के विदेश मंत्रालय ने शेयर किया नया पोस्ट. इस पोस्ट में गाजा जाने वाले सभी नाविकों को इजरायली सेना सुरक्षित रूप से यूरोप भेजने की तैयारी कर रही है. तस्वीरों में थनबर्ग और पाकिस्तानी सांसद भी नजर आ रहे हैं.
Already several vessels of the Hamas-Sumud flotilla have been safely stopped and their passengers are being transferred to an Israeli port.
Greta and her friends are safe and healthy. pic.twitter.com/PA1ezier9s---विज्ञापन---— Israel Foreign Ministry (@IsraelMFA) October 1, 2025
200 लोगों की गिरफ्तारी
45 जहाजों वाले इसे बेड़े में कई देशों के लोग सवार थे. इजरायली विदेश मंत्री ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिनमें इन नौकाओं को देखा जा सकता है. नौका में सबसे चर्चित शख्स ग्रेटा थनबर्ग हैं, जो डेक पर बैठी थी. उनके साथ 4 सैनिक भी नजर आ रहे हैं. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, इन बोटों में सवार पाकिस्तानी पूर्व सांसद मुश्ताक के साथ 200 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वीडियो में बाकि लोगों को भी देखा जा रहा है जिनके हाथ ऊपर करवाए गए हैं.
बता दें कि ये जहाज सितंबर में गाजा में राहत सामग्री देने के लिए स्पेन से रवाना हुआ था. इन जहाजों के आने का उद्देश्य दो साल से इजरायल के हमलों के झेलने वाले गाजा को मानवीय सहायता देना था. हालांकि, नाविकों का उद्देशय इजरायल की नाकाबंदी तोड़ना भी था. इसलिए, इजरायली सेना ने एक ऑपरेशन चलाया जिसके तहत नावों को रोका गया है.
इजरायल के विदेश मंत्री ने जारी किया बयान
इजरायल के विदेश मंत्रालय ने एक्स पर शेयर अपने पोस्ट में कहा कि ‘फ्लोटिला के जहाजों को सुरक्षित रूप से रोका गया है और उनमें सवार सभी यात्रियों को इजरायली बंदरगाह पर ले जाया जा रहा है’. इजरायल की तरफ से बयान आया है कि ग्रेटा थनबर्ग और बाकि लोग सुरक्षित और बिल्कुल स्वस्थ हैं. Global Sumud Flotilla नामक इस अभियान के लिए 500 से ज्यादा सांसद, वकील और सोशल एक्टिविस्ट शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-‘सोयाबीन’ विवाद पर ट्रंप-शी जिनपिंग की होगी मुलाकात, बदल सकते हैं ट्रे़ड समीकरण, भारत पर क्या असर?










