---विज्ञापन---

जो अदाओं से दिलों पर करती थी वार; बंदूक उठा अब है दुश्मन के छक्के छुड़ाने को तैयार

Israel-Palestine Conflict: इजरायल और फिलिस्तीनी आतंकवादी संगठन हमास के युद्ध के इजरायल की ग्लैमरस मॉडल नतालिया फादेव ने भी बार्बी और ऐसे नाजुक किरदारों की ड्रेस को छोड़कर अब सेना की वर्दी पहन ली है।

Edited By : Balraj Singh | Updated: Oct 10, 2023 15:08
Share :

Israel-Palestine Conflict: इजरायल और फिलिस्तीनी आतंकवादी संगठन हमास के बीच चल रहे युद्ध ने दुनिया को चिंतित कर दिया है। एक ओर जहां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसका समाधान खोजा जा रहा है, वहीं इजराइल के नागरिकों को भी यह संदेश दिया गया है कि इस युद्ध में उनके देश को उनकी जरूरत है। जबकि अन्य देशों में इजरायली नागरिक रिजर्विस्ट के रूप में लौट रहे हैं, देश में इजरायली सैन्य ड्यूटी पर हैं। इसी बीच इजरायल की ग्लैमरस मॉडल नतालिया फादेव ने भी बार्बी और ऐसे नाजुक किरदारों की ड्रेस को छोड़कर अब सेना की वर्दी पहन ली है। उन्होंने अपने फैन्स से कहा है कि वह देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने के इरादे से युद्ध लड़ने गईं थीं, इसलिए कृपया उनके लिए प्रार्थना करें।

<

>

यह भी पढ़ें: चार दिन में इजरायली एयरफोर्स ने लगा दिया लाशों का ढेर, बिखरे पड़े दिखें 1500 से अधिक आतंकियों के शव

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, नतालिया ने बताया कि उन्हें रिजर्व आर्मी के तौर पर ड्यूटी के लिए बुलाया गया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि वह अब ज्यादा एक्टिव नहीं रह पाएंगी क्योंकि वह अपनी रिजर्व ड्यूटी पर हैं। अभी यह पता नहीं है कि इसमें कितना समय लगेगा, इसलिए उन्होंने लोगों से प्रार्थना की अपील की है. उन्होंने इजरायली झंडे के साथ अपनी एक सेल्फी भी पोस्ट की है। नतालिया इजरायली सरकार की भर्ती नीति के तहत सैन्य ड्यूटी पर हैं, जिसके तहत देश के सभी पुरुषों और महिलाओं को क्रमशः 32 और 24 महीने तक सेना में सेवा करना जरूरी है।

यह भी पढ़ें: AMU के स्टूडेंट्स के खिलाफ FIR दर्ज; यूनिवर्सिटी की सड़कों पर लहराए थे ‘एएमयू स्टैंड फिलिस्तीन’ के पोस्टर

अब तक नतालिया इंस्टाग्राम और ओनली फैन्स जैसे प्लेटफॉर्म पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें पोस्ट करती नजर आती थीं। इन तस्वीरों में भी वह बंदूक और चाकू जैसे हथियारों के साथ कॉस्प्ले करती नजर आईं, लेकिन इस बार उनके हाथों में मौजूद हथियार नकली नहीं हैं और न ही वह नकली वॉर जोन में हैं। वह एक सैनिक के रूप में वास्तविक युद्ध क्षेत्र में है और अपने देश के लिए मेकअप और ग्लैमरस पोशाकों को त्याग रही है।

First published on: Oct 10, 2023 03:05 PM
संबंधित खबरें