IAS Pooja Khedkar Controversy : महाराष्ट्र की ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर इन दिनों सुर्खियों में हैं। पूजा को लेकर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। विवाद की वजह से उनका ट्रांसफर पुणे से वाशिम जिले में कर दिया गया। इस बीच केंद्र सरकार ने कमेटी बना दी, जो पूजा द्वारा यूपीएससी एग्जाम में लिए गए कोटे लाभ की जांच करेगी। पूरी स्टोरी के लिए देखें वीडियो?
ऑडी में लाल बत्ती लगाने और वीआईपी नंबर की मांग को लेकर ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर चर्चा में आईं। साथ ही उन्होंने अलग दफ्तर की भी डिमांड की थी। जब उनके पिता के पास 40 करोड़ की संपत्ति है तो पूजा नॉन ओबीसी लेयर के दायरे में कैसे आ सकती हैं। चर्चा है कि उन्होंने नॉन ओबीसी और विकलांग कोटे से आईएएस की नौकरी पाई है। ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर पर बड़े खुलासे क्या? नखरेबाज ट्रेनी आईएएस की कितनी संपत्ति? धोखेबाज आईएएस पूजा का राजनीतिक लिंक क्या? कैसे हिली केंद्र सरकार और यूपीएससी सिस्टम? आखिर कौन हैं 34 साल की ट्रेनी आईएएस पूजा? सिर्फ 5 पॉइंट में जानें सबकुछ।