Ratna Shastra: अक्सर आपने देखा होगा कि कुछ लोग रत्न धारण करते हैं। वहीं कुछ लोग शौक-शौक में भी रत्न पहन लेते हैं, जिसके कारण उनकी कुंडली में ग्रह प्रभावित हो जाते हैं। इससे न चाहते हुए भी उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा गलत रत्न धारण करने से धन हानि भी हो सकती है। साथ ही कोई बड़ी दुर्घटना भी घट सकती है।
रत्न शास्त्र के अनुसार, रत्न व मोतियों को धारण करने से व्यक्ति की कुंडली में ग्रह शांत होते हैं। इसके अलावा जीवन में आ रही परेशानियां भी कम होने लगती हैं। इसलिए रत्न को हमेशा अपनी कुंडली के हिसाब से ही धारण करना चाहिए। वहीं कुछ लोगों को माणिक और पन्ना धारण करने की मनाही होती है। क्या आपको ये पता है कि किन-किन लोगों को रत्न धारण नहीं करने चाहिए? और क्यों? अगर नहीं, तो आइए जानते हैं रत्नों से जुड़े नियमों के बारे में पंडित सुरेश पांडेय जी से।
ये भी पढ़ें- Kaalchakra: Holi तक न करें ये काम, पंडित सुरेश पांडेय से जानें Holashtak को क्यों मानते हैं अशुभ
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यता पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।