---विज्ञापन---

Viral Video: नई बनी सड़क को देख भड़के विधायक ने लगाई ठेकेदार की क्लास, बोले- ये रोड़ बनाए हो या मजाक

Viral Video: उत्तर प्रदेश (UP News) के गाजीपुर जिले में एक वीडियो का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral video) हो रहा है। विधायक अपने क्षेत्र में बनी एक सड़क का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान सड़क निर्माण में लगाई खराब सामग्री और गुणवत्ता को लेकर ठेकेदार को फटकार लगाई। विधायक ने […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Mar 31, 2023 12:40
Share :
Viral Video: Ghazipur's MLA uprooted newly built road, got angry at contractor

Viral Video: उत्तर प्रदेश (UP News) के गाजीपुर जिले में एक वीडियो का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral video) हो रहा है। विधायक अपने क्षेत्र में बनी एक सड़क का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान सड़क निर्माण में लगाई खराब सामग्री और गुणवत्ता को लेकर ठेकेदार को फटकार लगाई। विधायक ने सड़क को अपने जूतों से ही उखाड़ दिया।

सुभासपा विधायक ने किया निरीक्षण

जानकारी के मुताबिक सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक बेदीराम ने अपने विधानसभा क्षेत्र गाजीपुर में बनी एक नई सड़का का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे। बताया गया है कि विधायक से स्थानीय लोगों ने सड़क की गुणवत्ता को लेकर शिकायत की थी, जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे थे।

---विज्ञापन---

विधायक का चढ़ा पारा, ठेकेदार को फटकार

विधायक बेदीराम ने कहा कि मौके पर पीडब्ल्यूडी (लोक निर्माण विभाग) का कोई अधिकारी नहीं था। मैंने इस बारे में ठेकेदार से कई सवाल पूछे। पीडब्ल्यूडी के उच्च अधिकारियों से भी बात की। विधायक ने आरोप लगाया कि सड़क मानकों के अनुसार नहीं बन रही थी। उन्होंने कहा कि यह सड़क छह महीने भी नहीं चलेगी।

जंगीपुर-बहरियाबाद-यूसुफपुर को जोड़ती है ये सड़क

बता दें कि जखनियान क्षेत्र में जंगीपुर-बहरियाबाद-यूसुफपुर को जोड़ने वाले मार्ग पर 4.5 किलोमीटर की एक सड़क बनाई गई है। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि यह पहली बार नहीं है, जब राज्य में खराब गुणवत्ता वाली सड़कों का मामला सामने आया है।

खराब सड़क का ये पहला मामला नहीं

पिछले साल पीलीभीत जिले में एक व्यक्ति द्वारा विभागीय भ्रष्टाचार को दिखाते हुए अपने हाथों से एक सड़क को “उखाड़” दिया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। वहीं उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में भी पिछले दिनों पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने भी एक सड़क का निरीक्षण किया था, उन्होंने भी अपनी उंगुलियों से सड़क ो उखाड़ दिया था।

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Mar 31, 2023 12:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें