Viral Video: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) में एक व्यक्ति ने मंगलवार को अपनी ही हाउसिंग सोसाइटी के गेट पर खड़े सुरक्षा गार्ड को कार से उड़ा दिया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
मामले की जांच कराई गई तो लोगों के भी होश उड़ गए। कार चालक एक कंपनी का एमडी है। उसके खिलाफ दुष्कर्म का एक मामला दर्ज है। आरोपी गिरफ्तारी से भाग रहा था। वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कंपनी की कर्मचारी ने दर्ज कराया था मुकदमा
जानकारी के मुताबिक कार चालक नीरज सिंह एक निजी कंपनी में महाप्रबंधक (एमडी) के पद पर काम करता है। नोएडा पुलिस ने बताया कि नीरज के खिलाफ उसकी सहकर्मी ने मुकदमा दर्ज कराया है। कथित रूप से दुष्कर्म का आरोप है। मुकदमा दर्ज होने के बाद से आरोपी पुलिस से भाग रहा है। पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी भी कर रही है।
पुलिस आने की लग गई थी भनक
मंगलवार शाम को पुलिस को सूचना मिली कि नीरज सिंह को सेक्टर-120 के आम्रपाली राशि सोसायटी में उनके घर पर देखा गया है। वहीं पुलिस के आने की भनक लगने पर वह सोसायटी से अपनी कार लेकर भागने लगा।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि नीरज सिंह अपनी सफेद रंग की कार को भूमिगत पार्किंग से लेकर बाहर आता है। तेज रफ्तार कार से गेट पर खड़े एक सुरक्षा गार्ड से टक्कर मार दी। इतनी ही नहीं उसे सोसायटी के बाहर तक घसीटता हुआ ले गया। बताया गया है कि वह काफी हड़बड़ी में था।
Info was received that accused Neeraj Singh, wanted in a rape case, is at Amrapali Zodiac Society. Police reached & he attempted to escape. When security personnel attempted to stop him, he sped up. FIR registered, teams deployed. He'll be arrested soon: DCP Noida Harish Chander pic.twitter.com/MCPQ0olM09
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 10, 2022
भागते समय फायरिंग का भी आरोप
वहीं एक अन्य वीडियो क्लिप में उसके द्वारा सुरक्षा गार्ड को जमीन पर पटकते हुए दिख रहा है, क्योंकि अन्य सुरक्षा गार्ड और पुलिस अधिकारी कार को घेरना शुरू कर देते हैं। इसके बाद आरोपी ने गोली चला दी। पुलिस की ओर से बताया गया है कि सुरक्षा गार्ड अशोक मावी के कंधे और पैरों में चोटें आईं। पुलिस ने उसके खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज किया है।