UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के 30,000 से अधिक मुसलमान इस वर्ष हज यात्रा (Hajj pilgrimage) करेंगे। उत्तर प्रदेश हज समिति ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। प्रदेश सरकार की ओर से कहा गया है कि इस साल हज यात्री के साथ एक महिला भी साथ में जा सकेगी।
1.75 लाख यात्रियों का मिला कोटा
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक उत्तर प्रदेश हज समिति के अध्यक्ष और अल्पसंख्यक राज्य मंत्री ने बताया कि भारत को हज 2023 के लिए 1 लाख 75 हजार तीर्थयात्रियों का कोटा मिला है। इस बार उत्तर प्रदेश से रिकॉर्ड संख्या में 30,000 से अधिक मुसलमान हज यात्रा करेंगे।
खून के रिश्तेदार को साथ ले जा सकेंगे
वेलफेयर मुस्लिम वक्फ मोहसिन रजा ने बताया कि सऊदी अरब सरकार ने अक्टूबर में घोषणा की कि हज यात्री को अपने साथ एक साथी को ले जाने की अनुमति है। जानकारी के मुताबिक हज यात्री के साथ सिर्फ खून के रिश्ते वाला ही व्यक्ति जा सकता है। आसान शब्दों में कहें तो वह महिला जिससे शादी की अनुमति न हो।
और पढ़िए –अदालत में PFI लीडर बोले-हमारे साथ हो रही राजनीति, कोर्ट का जवाब-इस आधार पर नहीं मिलेगी जमानत
26 जून से शुरू होगी यात्रा
मोहसिन रजा ने इस बात पर भी जोर दिया कि पुरुष खादिमुल हुज्जाज (जो हज तीर्थयात्रियों की सेवा करते हैं) इस साल हज के लिए महिला खादिमुल हुज्जाज के साथ आएंगे। यात्रा 26 जून के आसपास शुरू होने की उम्मीद है।
जल्द ही जारी होगी हज नीति
एएनआई के मुताबिक हज नीति 2023 आगामी सप्ताह से जारी कर दी जाएगी। इसके बाद हज 2023 के लिए आवेदन शुरू कर दिए जाएंगे। हज के लिए अधिसूचना भी दो-चार दिन में जारी की जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक सरकार हज यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराएगी। रजा ने इस साल तीर्थयात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने का वादा करते हुए कहा कि हज के लिए 50 हजार से 1 लाख तक की छूट ले सकते हैं।
और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By