TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

FIITJEE पर अभिभावकों ने लगाए बड़े आरोप, छात्रों से फीस लेकर अचानक बंद किया सेंटर

FIITJEE Big Scam: गाजियाबाद के वसुंधरा स्थित प्रसिद्ध कोचिंग सेंटर FIITJEE के खिलाफ अभिभावकों ने इंदिरापुरम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

FIITJEE Big Scam
FIITJEE Big Scam: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कोचिंग संस्थान FIITJEE के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज हुआ है। इंदिरापुरम थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार, इंस्टीट्यूट ने वसुंधरा स्थित अपने केंद्र को बिना किसी सूचना के अचानक बंद कर दिया। इस मामले में FIITJEE के मैनेजिंग डायरेक्टर, सेंटर हेड, एडमिन हेड समेत 4 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता प्रसून पारीक ने बताया कि संस्थान ने जनवरी 2024 में करीब 250 छात्रों से 5 से 10 लाख रुपये तक की फीस एडवांस में वसूल की। कुछ अभिभावकों ने एकमुश्त भुगतान किया, जबकि कुछ मासिक किश्तों पर थे। प्रसून ने अपने बच्चे का एडमिशन इंटीग्रेटेड प्रोग्राम में कराया था। सेंटर पर एडमिशन लेने वाले 9वीं से लेकर 12वीं तक के स्टूडेंट्स शामिल थे।

बिना किसी सूचना के केंद्र बंद

2 फरवरी 2025 को बिना किसी सूचना के केंद्र को बंद करने की घोषणा कर दी गई। इस कार्रवाई से अभिभावकों को न केवल आर्थिक नुकसान हुआ है, बल्कि छात्रों का भविष्य भी प्रभावित हुआ है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि यह एक साजिश है, जिसमें छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है। इससे पहले कविनगर थाना क्षेत्र में भी FIITJEE के खिलाफ इसी तरह का मुकदमा दर्ज हो चुका है। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि शिकायतकर्ता प्रसून पारीक की तहरीर के आधार पर FIITJEE के मैनेजिंग डायरेक्टर डीके गोयल, सेंटर हेड आशीष गुप्ता, एडमिन हेड भारत सहगल और एक अन्य व्यक्ति राजीव बब्बर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच हो रही है। ये भी पढ़ें- Valentine Day को लेकर किसने किया लट्ठ पूजन? अश्लीलता फैलाने वालों को सिखाएंगे सबक


Topics:

---विज्ञापन---