---विज्ञापन---

सपा के एक और विधायक की मुसीबतें बढ़ीं, दो बेटे-बहू समेत 5 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ ये गंभीर मुकदमा

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमरोहा (Amroha) जिले से समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री महबूब अली के परिवार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। विधायक के दो बेटों और एक बहू समेत पांच लोगों के खिलाफ अपहरण, धोखाधड़ी और लूटपाट का मुकदमा दर्ज किया गया है। एक परिवार […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Dec 9, 2022 13:16
Share :

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमरोहा (Amroha) जिले से समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री महबूब अली के परिवार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। विधायक के दो बेटों और एक बहू समेत पांच लोगों के खिलाफ अपहरण, धोखाधड़ी और लूटपाट का मुकदमा दर्ज किया गया है।

एक परिवार पर हमले का आरोप

अमरोहा पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि मोहम्मदी सराय के रहने वाले मोहम्मद शाहनवाज ने महबूब अली और उनके परिवार पर कथित तौर पर उसके घर में घुसने और परिवार के सदस्यों पर हमला करने का आरोप लगाया था।

---विज्ञापन---

इसको लेकर पीड़ित ने जिला प्रशासन से शिकायत की मुकदमा दर्ज कराया। उन्होंने अपनी शिकायत में यह भी आरोप लगाया कि आरोपियों ने उनके परिवार के एक सदस्य का अपहरण करने की भी कोशिश की।

इन लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला

अमरोहा के पुलिस अधीक्षक आदित्य लंगेह के अनुसार महबूब अली के दो बेटों, पूर्व एमएलसी परवेज अली, शाहनवाज अली, बहू और परवेज की पत्नी नीलोफर अली समेत दो अन्य समर्थकों फरमान अली और लईक मलिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

---विज्ञापन---

‘आरोप निराधार, फंसाया जा रहा है’

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी लंगेह ने बताया कि हमने पूर्व एमएलसी परवेज अली और चार अन्य समेत पांच लोगों के खिलाफ धारा 392, 341, 471, 467, 468, 364, 342, 452, 147, 148, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इसी बीच परवेज अली ने इन आरोपों का खंडन किया। उन्होंने कहा है कि सभी दावे निराधार हैं। हमें फंसाया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Dec 09, 2022 01:16 PM
संबंधित खबरें