---विज्ञापन---

UPPCS J परीक्षा में भी गड़बड़ी, आयोग का कोर्ट में कबूलनामा, पैसे लेकर बदली आंसर शीट

UPPCS Judicial Exam Rigging: नीट परीक्षा में पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद यूपी लोक सेवा आयोग की ज्यूडिशियल परीक्षा में भी धांधली का मामला सामने आया है। आयोग ने 3 अधिकारियों को सस्पेंड किया है। इसका मामले का खुलासा एक अभ्यर्थी द्वारा दायर की गई याचिका के जरिए हुआ।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jul 2, 2024 10:42
Share :
UP PCS Judicial Exam Rigging
यूपी लोक सेवा आयोग

UPPCS Judicial Exam Rigging: उत्तरप्रदेश ज्यूडिशियल की परीक्षा में भी नकल कराने और धांधली का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार परीक्षा के बाद कुछ अभ्यर्थियों को पास कराने के लिए पैसे लिए गए और काॅपियां बदल दी गईं। इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान यूपी लोक सेवा आयोग ने स्वीकार किया कि परीक्षा में धांधली हुई है। इस परीक्षा के जरिए यूपी की अधीनस्थ कोर्ट में जज बनाए जाते हैं।

आयोग ने कोर्ट में दिए एफिडेविट में स्वीकारा कि गलत कोडिंग करके काॅपियां बदल दी गईं। इसके बाद आयोग ने कार्रवाई करते हुए 3 अधिकारियों को सस्पेंड किया है। इस मामले में अगली सुनवाई अब 8 जुलाई को होगी। इसके अलावा एक अभ्यर्थी की आंसर शीट बदलने के मामले में आयोग ने अपने स्तर पर कार्रवाई करते हुए 5 अधिकारियों और कर्मचारियों को निलंबित किया है।

---विज्ञापन---

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

बता दें कि पीसीएस ज्यूडिशियल की मुख्य परीक्षा 22 से 25 मई 2023 तक आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के अभ्यर्थी श्रवण पांडेय ने आरटीआई फाइल कर अपनी आंसर शीट देखीं। इसके बाद श्रवण हाईकोर्ट पहुंचा और याचिका दायर की। याचिका में उसने कहा कि उसकी अंग्रेजी की आंसर शीट की लिखावट उनकी नहीं थी इसके अलावा दूसरी आंसर शीट के पन्ने भी फटे हुए थे। ऐसे में वह मुख्य परीक्षा में फेल हो गए। इसके बाद कोर्ट ने 5 जून 2024 को आयोग को याचिककर्ता के 6 प्रश्नपत्रों की आंसर शीट कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया।

ये भी पढ़ेंः अवधेश प्रसाद के जरिए INDIA गठबंधन ने हाईजैक किया BJP का ‘जय श्रीराम’, जानें कैसे

---विज्ञापन---

आयोग ने 20 जून 2024 से अभ्यर्थियों को आंसर शीट दिखानी शुरू कर दी है। मुख्य परीक्षा में शामिल हुए 3 हजार से अधिक परीक्षार्थियों को 30 जुलाई तक उनकी आंसर शीट दिखाई जाएंगी। इसका रिजल्ट अगस्त 2023 को घोषित किया गया था। वहीं मार्क्स नवंबर 2023 में जारी किए गए थे। अग मामले की अगली सुनवाई 8 जुलाई को होगी।

ये भी पढ़ेंः UP विधानसभा उपचुनाव में BJP उतारेगी मंत्रियों की फौज! PDM मोर्चा भी लड़ेगा चुनाव

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Jul 02, 2024 10:18 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें