TCS Manager Manav Sharma Wife Nikita Sharma Revealed : उत्तर प्रदेश के आगरा में एआई इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस जैसा एक नया मामला सामने आया है, जहां टीसीएस के रिक्रूटमेंट मैनेजर मानव शर्मा ने अपनी पत्नी से तंग आकर आत्महत्या कर ली। मानव शर्मा के सुसाइड से पहले उसकी पत्नी निकिता शर्मा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उसने कहा है कि मैंने बहुत गलतियां की हैं, मानव जो भी सजा देगा वह मंजूर होगी।
टीसीएस के रिक्रूटमेंट मैनेजर मानव शर्मा की पत्नी निकिता शर्मा ने वीडियो में कहा कि मैंने मानव से बहुत झूठ बोले हैं। पहले मैंने कई गलत काम किए हैं। गलती के बदले में मानव शर्मा जो सजा देगा, वह मंजूर होगी। उसने कहा कि मैंने शादी से पहले मानव को अपने एक्स बॉयफ्रेंड के बारे में बताया था, लेकिन शादी के बाद यह बताया कि एक्स बॉयफ्रेंड के साथ अवैध संबंध भी था।
यह भी पढे़ं : ‘साॅरी मम्पी-पापा, तंग आ चुका हूं…’, आगरा में TCS मैनेजर ने पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर जान दी
शादी के बाद सबसे कनेक्शन खत्म कर दिए : निकिता शर्मा
उसने कहा कि मानव शर्मा से शादी के बाद मैंने सभी से सारे कनेक्शन खत्म कर दिए थे। मुझे पता है कि मैंने बहुत सारी गलतियां कीं, झूठ बोला, इसलिए झूठ बोली- कहीं हमारी शादी न टूट जाए। इतना सब होने के बाद मानव शर्मा ने कभी हाथ नहीं उठाया। मैं उससे बहुत प्यार करती हूं। इस गलती के बदले में वह जो भी सजा देगा, मुझे स्वीकार है।
मानव के परिजनों ने शादी में दहेज नहीं मांगा था : पत्नी
निकिता शर्मा ने आगे कहा कि जो हुआ, वो मेरा बीता कल था। मानव के साथ रहकर मैंने कभी किसी लड़के को देखा तक नहीं है और न ही अब किसी को लाइफ में लाना चाहती हूं। मैंने मानव को अपनी गलती बता दी है। उसने आगे कहा कि शादी के दौरान मानव के माता-पिता ने कोई दहेज नहीं मांगा था। सब लोग बहुत अच्छे हैं। अगर मैं सुसाइड करती हूं तो उसके लिए कोई जिम्मेदार नहीं होगा।
पत्नी की अतीत को लेकर परेशान था मानव शर्मा
30 जनवरी 2024 को मानव शर्मा की निकिता की शादी हुई थी। आरोप है कि मानव शर्मा अपनी पत्नी की अतीत को लेकर काफी परेशान था। शादी एक साल बाद बाद मानव गुप्ता ने 24 फरवरी को आत्महत्या कर ली। हालांकि, मानव शर्मा की आत्महत्या के बाद निकिता शर्मा ने अपने पति पर शराब पीकर मारपीट करने के आरोप लगाए थे। मैंने मानव शर्मा को तीन बार सुसाइड करने से बचाया था।
यह भी पढे़ं : आगरा में सुसाइड करने वाले TCS मैनेजर की पत्नी ने दी सफाई