---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा, जॉब प्लेसमेंट के नाम बेरोजगारों को बनाते थे शिकार, 3 गिरफ्तार

Fake Call Centre: नोएडा के फेस-1 थाना पुलिस ने मंगलवार को एक सूचना के आधार पर नोएडा सेक्टर-16 से फर्जी कॉल सेंटर से जुडे 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि पकड़े गए आरोपी बेरोजगार युवक-युवतियों को जॉब प्लेसमेंट के नाम पर ठगी का शिकार बनाते थे.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Nov 25, 2025 15:52
Noida Police, Noida News, Noida Latest News, Noida Police Commissionerate, Fake Call Centre, Job Placement, Fake Joining Letter, नोएडा पुलिस, नोएडा न्यूज, नोएडा ताजा खबर, नोएडा पुलिस कमिश्नरेट, फर्जी कॉल सेंटर, जॉब प्लेसमेंट, फर्जी ज्वाइनिंग लेटर
गिरफ्त में आरोपी

Fake Call Centre: नोएडा के फेस-1 थाना पुलिस ने मंगलवार को एक सूचना के आधार पर नोएडा सेक्टर-16 से फर्जी कॉल सेंटर से जुडे 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि पकड़े गए आरोपी बेरोजगार युवक-युवतियों को जॉब प्लेसमेंट के नाम पर ठगी का शिकार बनाते थे. पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपियों के पास से 7 मोबाइल फोन, 4 डेबिट कार्ड, 3 सिमकार्ड, 1 पासबुक, 1 फिनो काम्बो बैंक किट, 4 कंपनी के फर्जी जॉइनिंग लेटर, 3 स्टांप मोहर और 1 चेक बुक बरामद की है. पुलिस मामले से जुड़े अन्य लोगों की भी जानकारी कर रही है.

नोएडा के सेक्टर-16 से किया गिरफ्तार

नोएडा की फेस-1 थाना पुलिस के अनुसार, मंगलवार को मैनुअल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना पर पुलिस टीम ने नोएडा के सेक्टर-16 स्थित 44ए में छापेमारी करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपियों की पहचान शिवलोक कालोनी, सूर्य विहार, थाना क्वार्सी, अलीगढ़ निवासी विशाल राघव, सेक्टर 16, बसुन्धरा, थाना इंदरापुरम, गाजियाबाद निवासी आमिर उस्मानी और लक्ष्मीनगर, थाना लक्ष्मीनगर, दिल्ली निवासी वरुण कुमार के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि आरोपी विशाल अपने साथियों आमिर उसमानी और वरूण कुमार के साथ मिलकर बैंक खातों, डेबिट कार्ड, चेक बुक और प्री-एक्टिवेटेड सिम कार्ड खरीदता था. उन्होंने कहा कि विशाल राघव से प्राप्त बैंक खातों की जानकारी फर्जी कॉल सेंटर के मालिक अनुज कुमार और रोमेश को देता था.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- नोएडा में फ्लिपकार्ट को लगाया 20 लाख का चूना, जानें क्या है मामला ?

जॉब प्लेसमेंट के नाम पर करते थे ठगी

पुलिस के अनुसार आरोपियों ने बताया कि अनुज और रोमेश बेरोजगार लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करते और पैसे मांगते थे. इस दौरान विशाल पासबुक, चेक बुक, एटीएम कार्ड और डेबिट कार्ड अपने पास रखकर नकद निकालता और अपना कमीशन काटकर अनुज और रोमेश को देता था. तीनों आरोपी मिलकर अनुज और रोमेश को बैंक खाते और सिम कार्ड उपलब्ध कराते थे. वरूण कुमार द्वारा चलाए जाने वाले इस कॉल सेंटर में ये आरोपी जॉब प्लेसमेंट के नाम पर बेरोजगारों से पंजीकरण और प्रोसेसिंग शुल्क वसूला जाता था. उन्होंने बताया कि प्राप्त राशि को यह नेटवर्क फर्जी बैंक खातों और सिम कार्ड के जरिए घुमाता था. आरोपी वरूण कुमार एक स्वतंत्र कॉल सेंटर भी संचालित करता था. जिसके माध्यम से वह बेरोजगार व्यक्तियों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करता और उनसे धनराशि वसूलता था. आरोपी अनुज और रोमेश को पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- नोएडा पुलिस की तकनीकी पहल, गूगल मैप पर दिखेगी गाड़ियों की स्पीड लिमिट, सड़क हादसों पर लगेगी लगाम

First published on: Nov 25, 2025 03:52 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.