Greater Noida Bull Hits Bike Rider Man Gets Crushed By Truck: नोएडा में सड़क पर जा रहे एक बैल से टकराने के बाद बाइक सवार की मौत हो गई। दरअसल, बुलंदशहर से दिल्ली लौट रहे शख्स के आगे अचानक बैल आ गया, जिससे टक्कर के बाद बाइक सवार के संतुलन बिगड़ गया और वो सड़क पर गिर गया। इस दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रक ने शख्स को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई। घटना शुक्रवार सुबह की है। जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा में बादलपुर थाना क्षेत्र में हुई। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस के मुताबिक, 30 साल का नसरुद्दीन गुरुवार को बुलंदशहर गया था।
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार सुबह नसरुद्दीन बाइक से दिल्ली लौट रहा था। इसी दौरान बादलपुर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर एक बैल से नसरुद्दीन की बाइक की टक्कर हो गई। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रक ने नसरुद्दीन को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बादलपुर कोतवाली SHO ब्रह्मपाल सिंह के मुताबिक, हादसे के बाद नसरुद्दीन के परिजनों को सूचना दी गई। उन्होंने बताया कि घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
नोएडा और आसपास के इलाकों में आवारा पशु बनते हैं हादसे का कारण
बता दें कि नेशनल हाईवे के आसपास घूमने वाले आवारा पशुओं के आतंक की कई घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी है। इससे पहले 6 सितंबर को दनकौर इलाके में एक आवारा पशु ने नाबालिग पर हमला कर दिया था। बच्ची गंभीर रूप से घायल हुई थी।
जून में रबूपुरा के गांव के पास साइकिल से जा रहे एक शख्स पर आवारा पशु के हमले के मामला सामने आया था। घटना में साइकिल सवार शख्स की मौत हो गई थी। वहीं, जनवरी में भी होजरी में दो आवारा पशुओं की लड़ाई में 32 साल के एक शख्स की मौत हो गई थी।