---विज्ञापन---

Char Dham Yatra 2023: चारधाम यात्रा पर कोविड का नहीं दिखेगा असर, उत्तराखंड सरकार ने पूरे मार्ग पर की ये खास व्यवस्था

Char Dham Yatra 2023: देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा के लिए खास तैयारियां शुरू कर दी हैं। यात्रा के लिए आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए सरकार ने अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। पूरे यात्रा मार्ग पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Apr 5, 2023 11:09
Share :
Char Dham Yatra 2023, Char Dham Yatra, Covid-19, Uttarakhand govt, Uttarakhand News

Char Dham Yatra 2023: देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा के लिए खास तैयारियां शुरू कर दी हैं। यात्रा के लिए आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए सरकार ने अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। पूरे यात्रा मार्ग पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की तैनाती की गई है।

15 अप्रैल तक होंगी डॉक्टरों की तैनाती

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, चार धाम यात्रा के मद्देनजर भारत सरकार और राज्य सरकार की ओर से समय-समय पर जारी कोविड गाइडलाइंस को प्रदेश में सख्ती से लागू किया जा रहा है। यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करें। साथ ही यात्रा के सभी मार्गों पर डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती 15 अप्रैल से पहले सुनिश्चित करें।

और पढ़िए – Char Dham Yatra 2023: अब टेंशन फ्री होकर करें चारधाम यात्रा, रास्ते में 50 जगह मिलेंगी मेडिकल की ये खास सुविधाएं

22 अप्रैल से उत्तराखंड में शुरू हो रही है यात्रा

उत्तराखंड के स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. रावत ने बताया कि 22 अप्रैल से प्रदेश में चार धाम यात्रा शुरू होने जा रही है। इसमें देशभर से लाखों श्रद्धालु भाग लेते हैं। चार धाम यात्रा के मार्गों पर तीर्थयात्रियों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

स्वास्थ्य अधिकारियों को दिए ये निर्देश

बैठक में स्वास्थ्य महानिदेशक को चार धाम यात्रा मार्गों पर सभी मेडिकल इकाइयों और अस्थायी मेडिकल कैंप का निरीक्षण करने व व्यवस्थाओं का जायजा लेने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा 15 अप्रैल से पहले चार धाम यात्रा के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों, डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

और पढ़िए – Char Dham Yatra 2023: केदारनाथ में चारधाम यात्रा की तैयारियां शुरू, मार्गों से हटाई बर्फ, इस दिन पहुंचेंगे श्रद्धालु

देश में कोरोना की ये है स्थिति

बता दें कि देश में आज (मंगलवार) कोरोना के 3038 नए केस सामने आए हैं। संक्रमण से 7 लोगों की मौत भी हुई है। राज्यों की बात करें तो कोरोना से पंजाब में 2 मौतें, उत्तराखंड में 1, महाराष्ट्र में 1, जम्मू में 1 और दिल्ली में 2 मौतें दर्ज की गईं हैं। इससे पहले सोमवार को देश में कोरोना के 3641 नए केस सामने आए थे जबकि 11 लोगों की मौत हुई थी।

उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

First published on: Apr 04, 2023 02:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें