---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़ पर फूटा केजरीवाल का गुस्सा, जवाबदेही से नहीं भाग सकती सरकार

Arvind Kejriwal Reaction On Haridwar Mansa Devi Mandir Stampede: हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़ की दुखद घटना पर अरविंद केजरीवाल ने जताया शोक। 'आप' ने इसे व्यवस्थागत विफलता बताया और उत्तराखंड सरकार से जवाबदेही की मांग की है।

Author Written By: Namrata Mohanty Author Edited By : Namrata Mohanty Updated: Jul 27, 2025 15:06

Arvind Kejriwal Reaction On Haridwar Mansa Devi Mandir Stampede: हरिद्वार के प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने इस त्रासदी को महज़ एक हादसा नहीं, बल्कि व्यवस्थागत विफलता करार दिया है।

एक्स पर शेयर किया पोस्ट

अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- धर्मनगरी हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में हुई भगदड़ की हृदयविदारक घटना से मन व्यथित है। जिन श्रद्धालुओं ने अपने प्रियजनों को खोया, ईश्वर उन्हें शक्ति दें और दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-हरिद्वार मनसा देवी मंदिर भगदड़ पर PM मोदी ने जताया शोक, CM पुष्कर धामी का मुआवजे का ऐलान

ऐसी घटनाएं भयावह

धार्मिक स्थलों पर ऐसी भयावह घटनाएं व्यवस्थाओं की लापरवाही को उजागर करती हैं। ये सिर्फ एक हादसा नहीं, बल्कि सिस्टम की असफलता है, जिसकी जवाबदेही तय होनी चाहिए।

---विज्ञापन---

भीड़ प्रबंधन के लिए क्यों कोई व्यवस्था नहीं?

केजरीवाल के बयान ने सीधे तौर पर उत्तराखंड सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हर साल लाखों श्रद्धालु सावन के अवसर पर हरिद्वार और मनसा देवी मंदिर पहुंचते हैं, लेकिन इसके बावजूद भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था हर बार असफल क्यों हो जाती है? यह सवाल अब उत्तराखंड की बीजेपी सरकार को जवाब देना होगा। AAP नेताओं ने आरोप लगाया है कि यह हादसा प्रशासनिक लापरवाही और राजनीतिक उदासीनता का नतीजा है।

जवाबदेही किसकी है?

जब पहले से ही अनुमान था कि भारी भीड़ उमड़ेगी, तो क्यों नहीं किए गए उचित इंतजाम? पारदर्शिता और जवाबदेही की मांग करते हुए आम आदमी पार्टी ने इस घटना की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच की मांग की है और कहा है कि सिर्फ खानापूरी से बात नहीं बनेगी। दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। ताकि पीड़ित परिवारों को न्याय मिल सके।

ये भी पढ़ें-Mansa Devi Temple Stampede: भगदड़ के बाद पहला वीडियो आया सामने, बाइक पर घायलों को ले जाते दिखे लोग

First published on: Jul 27, 2025 03:06 PM

संबंधित खबरें