---विज्ञापन---

राजस्थान

प्रेमिका की जुदाई मोहब्बत सह न पाया… सदमे में प्रेमी ने शरीर पर लगाए बम, ट्रिगर दबाया और उड़ गए चिथड़े

Lover Blasts Himself With Detonator for Girlfriend in Udaipur: घटना के बाद लड़के के परिवार वालों ने लड़की के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Author Edited By : Naresh Chaudhary Updated: Nov 6, 2023 22:18
Lover blasts himself with detonator for girlfriend in Udaipur, Rajasthan Crime News, Crime news, Love Affair
प्रतीकात्मक तस्वीर।

Lover Blasts Himself With Detonator for Girlfriend in Udaipur: राजस्थान के उदयपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका के वियोग में ऐसा कदम उठाया कि जानकर हर कोई हैरान है। यहां एक युवक ने खुद को बम लगाकर ब्लास्ट कर लिया। क्षत-विक्षत हाल में उसका शव सड़क के किनारे पड़ा हुआ मिला। उधर, लड़के के परिवार वालों ने लड़की के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।

ऋषभदेव इलाके की है घटना

जानकारी के मुताबिक ये मामला उदयपुर के ऋषभदेव क्षेत्राधिकार का है। बताया गया है कि यहां नीलेश मीणा (24) एक खदान (माइन) में काम करता था। उसका गांव की ही रहने वाली एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग था। पुलिस की जांच में सामने आया है कि लड़की की कुछ समय पहले किसी और लड़के से सगाई हो गई थी। इसके बाद लड़का परेशान रहने लगा था।

---विज्ञापन---

खदान से लेकर आया था डेटोनेटर

ऋषभदेव सर्किल के अधिकारी हेरंब जोशी ने बताया कि नीलेश ने खदान से डेटोनेटर (बम) लेकर आया। फिर अपने शरीर पर इन्हें लगाकर खुद को ब्लास्ट कर लिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उधर, जानकारी होने पर परिवारों वालों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में वे मौके पर पहुंचे।

Rajasthan Crime News

हत्या या आत्महत्या की जांच कर रही पुलिस

बताया गया है कि लड़के के परिवार वालों ने लड़की के खिलाफ हत्या की धाराओं में केस दर्ज कराया है। परिवार वालों का आरोप है कि लड़की ने ही उसकी हत्या की है। हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला हत्या का है या फिर आत्महत्या का… इसकी जांच की जा रही है। साथ ही साथ इस बात की भी जांच की जा रही कि उसके पास डेटोनेटर कहां से आया।

राजस्थान की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

First published on: Nov 06, 2023 10:12 PM

संबंधित खबरें