TrendingPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

जयपुर में पेट्रोल पंप के पास भीषण आग, JCB प्लांट के 70 कर्मचारियों को जिंदा जलने से बचाया

Jaipur massive fire: राजस्थान के जयपुर से बड़ी खबर आ रही है. पेट्रोल पंप के पास भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. भीषण आग जयपुर के भांकरोटा इलाके में जेसीबी राजेश मोटर्स के प्लांट में लगी. आग इतनी भयावह थी कि दूर-दूर तक धुएं के गुबार दिखाई देने लगे. फायर ब्रिगेड की टीम ने प्लांट के 70 कर्मचारियों को जिंदा जलने से बचाया.

Jaipur massive fire: जयपुर में पेट्रोल पंप के पास JCB प्लांट में लगी भीषण आग के कारण फायर ब्रिगेड की टीम की सर्तकता की वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया. करीब अढ़ाई घंटे तक चले रेस्क्यू अभियान के दौरान प्लांट के अंदर फंसे 70 कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. वहीं, आग अगर पेट्रोल पंप के पास पहुंच जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन यहां भी आग बुझाने के लिए आधा दर्जन से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां काम आईं. आग इतनी भयावह थी कि दूर-दूर तक धुएं के गुबार दिखाई देने लगे. ज्वलनशील सामग्री की मौजूदगी के कारण आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया. आग की चपेट में आकर प्लांट में खड़ी 50 से ज्यादा जेसीबी मशीनों के टायर और अन्य उपकरण पूरी तरह जलकर खाक हो गए.

यह भी पढ़ें: कौन है उदयपुर गैंगरेप का आरोपी CEO जितेश सिसोदिया? पार्टी के बहाने पीड़िता को बुलाया होटल और फिर…

---विज्ञापन---

प्लांट में करीब 70 से ज्यादा कर्मचारी मौजूद

जब जेसीबी राजेश मोटर्स के प्लांट में अचानक भीषण आग लगी तो प्लांट में करीब 70 से ज्यादा कर्मचारी मौजूद थे. आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. करीब ढाई घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद आग को पूरी तरह नियंत्रित किया जा सका. समय रहते सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. किसी भी कर्मचारी के हताहत होने की सूचना नहीं है, जो राहत की बड़ी खबर है. फिलहाल आग लगने के सटीक कारणों की जांच की जा रही है. प्रशासन और फायर विभाग पूरे मामले की पड़ताल में जुटा है.

---विज्ञापन---

दूर-दूर तक दिखाई दिए धुएं के गुबार

प्लांट के ठीक पास में एक पेट्रोल पंप भी स्थित है. आग लगते ही प्रशासन और दमकल कर्मियों ने पेट्रोल पंप को सुरक्षित करने के लिए तुरंत मोर्चा संभाला, जिससे किसी बड़े हादसे को टाल लिया गया.प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह प्लांट में बड़ी मात्रा में रखे टायर, तेल और फोम को बताया जा रहा है. ज्वलनशील सामग्री की मौजूदगी के कारण आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया. आग की चपेट में आकर प्लांट में खड़ी 50 से ज्यादा जेसीबी मशीनों के टायर और अन्य उपकरण पूरी तरह जलकर खाक हो गए.

यह भी पढ़ें: स्मोकिंग, ईयररिंग और डैशकैम…, उदयपुर रेप केस की पीड़िता ने बताई रात की पूरी बात, कैसे फंसा CEO जितेश?


Topics:

---विज्ञापन---