---विज्ञापन---

वीरांगनाओं का सीएम हाउस कूच, सांसद किरोड़ीलाल बोले- इतनी याचना के बाद तो राक्षस भी पिघल जाता

Jaipur News: जयपुर में सचिन पायलट के बंगले के बाहर धरने पर बैठी तीन वीरांगनाओं ने गुरुवार को अनुठा प्रदर्शन किया। तीनों वीरांगनाओं ने मुंह में घास लेकर सीएम हाउस कूच करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें बीच में ही रोक दिया। वीरांगनाओं साथ बीजेपी के राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा भी शामिल थे। सांसद […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Mar 10, 2023 15:51
Share :
Jaipur News MP Kirodi Lal Meena
Jaipur News MP Kirodi Lal Meena

Jaipur News: जयपुर में सचिन पायलट के बंगले के बाहर धरने पर बैठी तीन वीरांगनाओं ने गुरुवार को अनुठा प्रदर्शन किया। तीनों वीरांगनाओं ने मुंह में घास लेकर सीएम हाउस कूच करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें बीच में ही रोक दिया। वीरांगनाओं साथ बीजेपी के राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा भी शामिल थे।

सांसद किरोड़ीलाल ने ट्वीट कर साधा निशाना

बता दें कि अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की वीरांगनाएं सचिन पायलट के घर के बाहर पिछले 7 दिन से धरने पर बैठी है। वहीं धरने पर बैठी वीरांगनाओं का साथ दे रहे सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि सीएम ने आज फिर ट्वीट करके वीरांगनाओं के जले पर नमक छिड़कने का काम किया है।

और पढ़िए –Jaipur News: समर्थकों की गिरफ्तारी पर बिफरे सांसद किरोड़ीलाल, बोले- मुख्यमंत्री जी इतना क्यों घबरा रहे हैं?

वीरांगनाएं आज अधीर हो गईं तो मुंह में घास लेकर सीएम हाउस की तरफ मुख्यमंत्री से मिलने के लिए कूच करने लग गईं। हम नहीं चाहते कि आंदोलन हिंसक हो। तीनों वीरांगनाओं ने मुंह में दूब लेकर जमीन पर दंडवत होकर याचना की है कि मुख्यमंत्री हमारी बात सुनिए।

बड़े से बड़ा राक्षस भी पिघल जाता है

सांसद ने सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि बड़े से बड़ा राक्षस भी इतनी याचना के बाद पिघल जाता है। दंडवत प्रणाम करके प्रार्थना कर दी, अब देखना है कि सीएम पिघलकर दया भाव दिखाते हैं या नहीं। जब तक सीएम नहीं सुनेंगे, तब तक यहीं बैठे रहेंगे। मर जाएंगे, मिट जाएंगे, लेकिन इस जगह से नहीं हटेंगे।

और पढ़िए – Siwan Mob Lynching: बीफ ले जाने के शक में बिहार के 56 साल के शख्स की पीट-पीटकर हत्या, 3 गिरफ्तार

वीरांगनाओं को हर जगह अपमान मिला

सांसद ने आगे कहा कि वीरांगनाएं सम्मान लेने आई थीं, लेकिन इन्हें हर जगह अपमान मिला। पहले विधानसभा के सामने, फिर सीएम हाउस के सामने अपमान हुआ, फिर शहीद स्मारक पर अपमान हुआ। वीरांगनाएं और हम मुख्यमंत्री से मिलना चाहते थे। सीएम नहीं मिल रहे थे तो हमने सचिन पायलट से कहा था कि प्रियंका गांधी से मिलवा दीजिए, लेकिन वो भी नहीं मिलवा पाए,पता नहीं कहां चले गए?

और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Mar 10, 2023 12:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें