जयपुर: बसपा से कांग्रेस में आए राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा के बयान से राजस्थान की सियासत में एक बार फिर से भूचाल आया है। उन्होंने राज्यसभा चुनाव और राजस्थान सरकार पर 2020 में आए संकट को लेकर एक बड़ा दावा किया। उन्होंने झुंझुनू के एक स्कूल के प्रोग्राम के दौरान कहा कि राज्यसभा चुनाव में एक प्रत्याशी को वोट देने के बदले उन्हें 25 करोड़ रुपये ऑफर किए गए थे।
और पढ़िए – इलाहाबाद हाईकोर्ट-लखनऊ खंडपीठ के सभी सरकारी वकील हटाए, जानें योगी सरकार का बड़ा फैसला
इसके अलावा उन्होंने यह भी दावा किया कि, कांग्रेस सरकार पर आए संकट के दौरान उन्हें 60 करोड़ रुपये देने की पेशकश की गई थी। हालांकि, गुढ़ा ने किसी पार्टी या नेता का नाम नहीं लिया, जिसने उन्हें यह ऑफर दिए थे। बता दें कि राजेंद्र गुढ़ा प्रदेश कांग्रेस सरकार में सैनिक कल्याण राज्य मंत्री हैं। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से विधायक बनने के बाद उन्होंने 2019 में कांग्रेस का हाथ थाम लिया था।
ऑफर ठुकरा दिया था
दरअसल, कांग्रेस विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने बताया कि उन्होंने दोनों मिले ऑफरों को ठुकरा दिया था। राजस्थान की कांग्रेस सरकार में मंत्री सोमवार को झुंझुनू के एक प्राइवेट स्कूल में एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित कर रहे थे। जहां उन्होंने एक छात्र के सवाल पर मंत्री ने कहा कि मुझे एक शख्स को अपना राज्यसभा का वोट देने के लिए 25 करोड़ रुपए का ऑफर था। ऐसे में उन्होंने इस बात को लेकर अपनी पत्नी से भी बात की थी। इस पर उन्होंने अच्छी नियत रखने की बात कही थी।
पैसा नहीं, बल्कि इज्जत चाहिए
आगे मंत्री ने यह भी कहा कि, ”मैं आपको यह भी बताना चाहूंगा कि 2020 में जब राज्य में राजनीतिक उठा पटक चल रही थी, तब मेरे पास 60 करोड़ रुपये का प्रस्ताव था। मैंने अपने परिवार से बात की। मेरी पत्नी, बेटे और बेटी ने कहा कि उन्हें पैसा नहीं, बल्कि इज्जत चाहिए।” गुढ़ा ने छात्रा से कहा,”जब आपके साथ रहने वाले ऐसा सोचेंगे तो सब ठीक हो जाएगा।”
और पढ़िए – जेल में बंद कैदी की मौत, जेल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप
बसपा के टिकट पर जीता था चुनाव
बता दें कि 2018 के विधानसभा चुनाव में बसपा के टिकट पर छह विधायक जीते थे। राजेंद्र गुढ़ा उन छह विधायकों में शामिल हैं। इसके बाद 2019 में कांग्रेस में शामिल हो गए थे। जुलाई 2020 में जब तत्कालीन उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने पार्टी के 18 अन्य विधायकों के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रति बगावती तेवर अपनाए तो गुढ़ा,गहलोत के खेमे में थे।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By