---विज्ञापन---

Chhattisgarh: जेल में बंद कैदी की मौत, जेल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप

ललित ठाकुर, राजनांदगांव: छत्तीसगगढ़ के राजनांदगांव जेल में एक कैदी की मौत होने से जेल में हड़कंप मच गया। कैदी की मौत के बाद परिजनों ने जेल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मौत के पीछे बड़ी लापरवाही की बात कही है। लगभग 4 माह पहले आरोपी शांतिनगर निवासी 20 वर्षीय मोहित पटेल को […]

Edited By : Yashodhan Sharma | Updated: Aug 3, 2022 12:18
Share :
कैदी
कैदी

ललित ठाकुर, राजनांदगांव: छत्तीसगगढ़ के राजनांदगांव जेल में एक कैदी की मौत होने से जेल में हड़कंप मच गया। कैदी की मौत के बाद परिजनों ने जेल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मौत के पीछे बड़ी लापरवाही की बात कही है। लगभग 4 माह पहले आरोपी शांतिनगर निवासी 20 वर्षीय मोहित पटेल को 376 के मामले में जेल भेजा गया था, जिसका मामला न्यायालय में विचाराधीन है।

 

---विज्ञापन---

और पढ़िए  इलाहाबाद हाईकोर्ट-लखनऊ खंडपीठ के सभी सरकारी वकील हटाए, जानें योगी सरकार का बड़ा फैसला

 

---विज्ञापन---

इसी बीच कैदी मोहित की तबियत कुछ दिनों से खराब चल रही थी, जिसे 29 जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसकी मंगलवार सुबह मौत हो गई। मौत का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। इस मामले में डॉक्टर भी कुछ बोलने से बच रहे हैं।

परिजनों का आरोप है कि मोहित को जबरन फसाया गया है। लड़की स्वयं घर में आकर रहना चाहती थी, उसे समझाकर घर भेज दिया गया था। इसके बाद पुलिस वालों ने पूछताछ करना है करके लेकर गए और 376 के मामले में जेल भेज दिया। हम लोग मोहित से मिलने गए थे, लेकिन मिलने नहीं दिया गया।

एक महीने से उसकी तबियत खराब थी, फिर भी उसे अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया, जब तबियत ज्यादा खराब हुई तब अस्पताल में भर्ती किया गया, वहां पर भी मिलने नहीं दिया गया। जेल प्रशासन और डॉक्टर की लापरवाही से मोहित की जान चली गई।

 

और पढ़िए जेल में बंद कैदी की मौत, जेल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप

 

तबीयत खराब होने पर मोहित को अस्पताल में भर्ती कराया था 
इस मामले को लेकर जेल अधीक्षक एसएल नेताम का कहना है कि मोहित की तबीयत 29 जुलाई को खराब हुई थी, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसकी आज मौत हो गई है. मोहित की मौत के मामले को लेकर परिजनों के आरोप और अधीक्षक के बयान को देखकर तो ऐसा लगता है कि मोहित की मौत अपने पीछे बहुत से सवाल छोड़ गया है. इस मामले को लेकर अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.

 

 

 

और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Yashodhan Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Aug 02, 2022 04:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें