Gangster Lawrence Bishnoi News: गुजरात की साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई अपने दुबई में रह रहे अपने साथी और पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद को वीडियो कॉल पर ईद की शुभकामनाएं देता नजर आ रहा है। हालांकि इस वीडियो की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू भी सामने आया था। इस वीडियो के बाद एक बार फिर से जेलों की व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं। सूत्रों से पता लगा है कि गुजरात सरकार ने वीडियो को लेकर जांच के आदेश जारी किए हैं।
लॉरेंस बिश्नोई का एक और वीडियो सामने आया! pic.twitter.com/upj2lbfayF
---विज्ञापन---— parmod chaudhary (@parmoddhukiya) June 18, 2024
लॉरेंस बिश्नोई का जेल से इंटरव्यू सामने आया था। उस मामले में पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट की गठित टीम जांच कर रही है। जो नया वीडियो सामने आया है, उसमें लॉरेंस पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी को ईद की शुभकामनाएं देता है। वीडियो सिर्फ 17 सेकंड का है। वीडियो में शहजाद भट्टी लॉरेंस को कहता है कि दुबई वगैरह में आज ईद का त्योहार संपन्न हो गया है। पाकिस्तान में ईद कल है। लॉरेंस पूछता दिख रहा है कि आज नहीं है। शहजाद भट्टी इसके जवाब में कहता है कि दूसरे देशों में त्योहार आज है, बाकी जगह ईद कल होगी। इसके बाद लॉरेंस कल कॉल करने की बात कहता है।
गुजरात सरकार ने जांच के आदेश दिए
वीडियो वायरल होने की अटकलों के बीच गुजरात सरकार ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। गुजरात के मंत्री रुशिकेश पटेल ने कहा कि वीडियो की जांच की जाएगी कि ये नया है या पुराना। ये भी देखा जाएगा कि कहां से लीक हुआ है? गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने भी वीडियो की जांच के आदेश जारी किए हैं।