---विज्ञापन---

गुजरात

डेटिंग ऐप से मिली ‘मीरा’, ले गया होटल, ‘वो’ निकली ट्रांसजेंडर और लूट लिया ‘टोटल’

Dating App Loot Case: अगर आप डेटिंग ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाएं। दिल्ली के इंजीनियर को डेटिंग करना पड़ा भारी पड़ा है। उसे ऐप पर एक लड़की मिली, जिसने खुद का नाम मीरा बताया था। दोनों अहमदाबाद में एक साथ घूमने गए। फिर लड़की ने उसे होटल चलने के लिए कहा। […]

Author Edited By : Bhola Sharma Updated: Aug 11, 2023 18:44
Dating App
Dating App

Dating App Loot Case: अगर आप डेटिंग ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाएं। दिल्ली के इंजीनियर को डेटिंग करना पड़ा भारी पड़ा है। उसे ऐप पर एक लड़की मिली, जिसने खुद का नाम मीरा बताया था। दोनों अहमदाबाद में एक साथ घूमने गए। फिर लड़की ने उसे होटल चलने के लिए कहा। युवक होटल पहुंचा तो लड़की एक ट्रांसजेंडर निकली। उसने अपने एक साथी की मदद से इंजीनियर को लूट लिया। पीड़ित युवक ने पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने एक ट्रांसजेंडर को अरेस्ट कर लिया है।

दिल्ली के नॉर्थ वेस्ट में रहता है इंजीनियर

नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के रहने वाले अमित गोयल ने एलिसब्रिज पुलिस में केस दर्ज कराया है। उनकी एफआईआर के मुताबिक, वह नवरंगपुरा में एक निजी कंपनी में डिप्टी मैनेजर के पद पर काम करते हैं। वह आम तौर पर महीने में 15 दिन पालडी के एक होटल में रहते हैं और बाकी महीने अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहते हैं।

---विज्ञापन---

खुद को मेकअप आर्टिस्ट बताया

गोयल ने एक डेटिंग ऐप में अपना अकाउंट बनाया। इस दरम्यान उनके संपर्क में आई, जिसने खुद का नाम मीरा बताया। बुधवार दोपहर मीरा ने अमित से व्हाट्सऐप पर संपर्क किया। गोयल ने कहा कि महिला ने उन्हें बताया कि वह वस्त्रपुर में मेकअप आर्टिस्ट है और वह मिलना चाहती है। बुधवार शाम करीब 4 बजे दोनों मिले और वस्त्रपुर झील के पास घूमने गए।

बाथरूम से निकलते ही खींच लिया तौलिया

अमित गोयल ने कहा कि मीरा ने उनके साथ एक होटल में जाने की जिद की। इस पर एक होटल खोजा और वस्त्रपुर झील के पास एपेक्स होटल गए। कमरा नंबर 704 बुक किया गया था। इसके बाद अमित गोयल नहाने के लिए बाथरूम में चले गए। जैसे ही अमित बाहर आए तो मीरा ने तौलिया खींच लिया और 9 हजार रुपए नकद और 25,000 रुपये का एक लैपटॉप लूट लिया।

---विज्ञापन---

होटल में अपनी सहेली बुलाई

ट्रांसजेंडर मीरा ने कमरे का दरवाजा खोला और उसकी सहेली अंदर आ गई। वे दोनों झूठे मामले में फंसाने की धमकी देने लगे। जब अमित ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, तो उन्होंने अपने कपड़े उतार दिए और तब पता चला कि वे दोनों ट्रांसजेंडर महिलाएं थीं। उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि वे उसे बदनाम कर देंगी।

पुलिस ने एक को पकड़ा

एलिसब्रिज पुलिस टीम ने बाद में दो आरोपियों में से एक को वस्त्रपुर से पकड़ा है। जिसकी पहचान दिल्ली की सना शेख के रूप में हुई और आईपीसी के तहत जबरन वसूली, आपराधिक धमकी और उकसावे का मामला दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें: 11 साल की बच्ची ने गर्भपात कराने से किया इंकार, 6 साल की उम्र से पिता कर रहा था रेप

First published on: Aug 11, 2023 06:44 PM

संबंधित खबरें