Gujarat Elections 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए तारीखों की घोषणा होने के बाद राजनीतिक पार्टियों ने अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं। इसी कड़ी में सोमवार को आम आदमी पार्टी ने अपने 12 उम्मीदवारों की 11वीं लिस्ट जारी की। इससे पहले शनिवार को AAP ने अपने उम्मीदवारों की 10वीं सूची जारी की थी। पार्टी की ओर से जारी की गई 10वीं सूची में 21 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई थी।
अभी पढ़ें – Video: नांदेड़ पहुंची भारत जोड़ो यात्रा, राहुल गांधी बोले-कोई ताकत नहीं रोक सकती
‘आप’ ने अब तक की कुल 151 उम्मीदवारों की घोषणा
आम आदमी पार्टी की ओर से अब तक कुल 151 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी गई है। AAP गुजरात के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पार्टी इस कारण जल्द से जल्द उम्मीदवारों की सूची जारी कर रही है, ताकि उन्हें जनता के बीच जाने का पर्याप्त अवसर मिल सके।
अभी पढ़ें – Guru Nanak Jayanti: पीएम नरेंद्र मोदी बोले, गुरु नानक देव ने अर्जित किया था विश्वगुरु का कद
AAP ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 12 उम्मीदवारों की 11वीं लिस्ट जारी की#GujratElection2022 pic.twitter.com/uCAACZyEMm
— News24 (@news24tvchannel) November 7, 2022
जानिए किन्हें बनाया गया उम्मीदवार
आम आदमी पार्टी की ओर से गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आज जारी की गई 12 उम्मीदवारों की सूची में गांधीधाम से बीटी महेश्वरी, दंता से एमके बोम्बाडिया, पालनपुर से रमेश नाभानी, कांकरेज से मुकेश ठक्कर, राधनपुर से लालजी ठाकोर, मोदासा से राजेंद्रसिन्ह परमार, राजकोट ईस्ट से राहुल भुवा, राजकोट वेस्ट से दिनेश जोशी, कुटियाना से भीमाभाई दानाबाई माकवाना, बोटाड से उमेश माकवाना और ओलापड से धार्मिक मालवीय को चुनावी मैदान में उतारा है।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें