Sonali Phogat: बीजेपी नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट को जिस रेस्तरां कर्ली क्लब (Curlies Restaurant) में ड्रग्स दिया गया था उसे गिराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। गोवा सरकार के सख्त आदेश पर कर्ली क्लब पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। क्लब के बाहर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है।
गोवा: तटीय क्षेत्र के कानूनों के उल्लंघन पर अंजुना में कर्लीज रेस्तरां को तोड़ा जा रहा है।
---विज्ञापन---DYSP जीवबा दलविक ने कहा, "हम पुलिस सुरक्षा मुहैया करा रहे हैं। आदेशानुसार रेस्तरां को तोड़ा जाएगा।" pic.twitter.com/nif0nEkwY2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2022
सरकार ने उस कर्लीज रेस्टोरेंट को गिराने का फैसला लिया है, जहां सोनाली को ड्रग्स दिया गया था। सोनाली फोगाट की मौत का मामला सामने आने के बाद ही राज्य सरकार के आदेश पर कर्लीज रेस्टोरेंट को पहले ही सील कर दिया था, अब कार्रवाई करते हुए उस पर बुलडोजर चलाया गया है।
Goa | Curlies restaurant at Anjuna being demolished over violation of coastal zone laws pic.twitter.com/8Xo64VtLu6
— ANI (@ANI) September 9, 2022
अभी पढ़ें – राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, रामदेवरा से दर्शन कर लौट रहे 5 श्रद्धालुओं की मौत
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने गोवा के ‘रेस्टोरेंट कर्ली’ के ध्वस्तीकरण पर रोक लगाने वाली याचिका को खारिज कर दिया था, जिसके बाद कर्ली क्लब को गिराए जाने का रास्ता साफ हो गया था।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By