Cold Wave: नए साल की शुरुआत से ही शीतलहर की मार झेल रही राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को कोहरा छाया रहा और कम दृश्यता के कारण कई फ्लाइट्स और ट्रेनें देरी से चल रही हैं। बुधवार को हवाईअड्डा प्राधिकरण ने जानकारी दी कि दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे (IGI) से प्रस्थान करने वाली कई फ्लाइट्स कोहरे के कारण देर हुईं। वहीं, उत्तर रेलवे ने बताया कि कोहरे के कारण छह ट्रेनें देरी से चल रही हैं।
Delhi | Several flights delayed due to fog and low visibility; Visuals from Delhi airport pic.twitter.com/W51vKeR6XO
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) January 18, 2023
ये ट्रेनें कोहरे के कारण हुईं लेट
उत्तर रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल, कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल, विशाखापत्तनम-नई दिल्ली आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस, सुल्तानपुर-आनंद विहार टर्मिनल सद्भावना एक्सप्रेस, जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना, मानिकपुर-हजरत निजामुद्दीन उत्तर प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस एक घंटे की देरी से चल रही है।
और पढ़िए – मौसम विभाग का अलर्ट, दिल्ली-एनसीआर, यूपी समेत इन राज्यों पर अगले तीन दिन भारी
6 trains running late in the Northern Railway region due to fog: Indian Railways pic.twitter.com/7gZiMlYLFq
— ANI (@ANI) January 18, 2023
इससे पहले, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा था कि त्वरित उत्तराधिकार में दो पश्चिमी विक्षोभ के 18 और 20 जनवरी को उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है, परिणामस्वरूप, उत्तर-पश्चिम भारत में शीत लहर की स्थिति 19 जनवरी से समाप्त होने की संभावना है।
और पढ़िए –जम्मू-कश्मीर के रामबन में भूस्खलन, बंद किया गया राष्ट्रीय राजमार्ग
22 जनवरी से बारिश का अनुमान
आईएमडी के मुताबिक, उत्तर पश्चिम भारत में शीत लहर की स्थिति 19 जनवरी से कम होने की संभावना है। पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत और उत्तरी राजस्थान के साथ उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में 22 जनवरी से 25 जनवरी तक बारिश के आसार हैं।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें