Delhi Metro Suicide: मयूर विहार फेज-1 के मेट्रो स्टेशन पर रविवार को एक व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया है। घटनास्थल से पुलिस को कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया है। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।
और पढ़िए –Lakhimpur Kheri: गैंगरेप पीड़िता ने थाने में खाया जहर! अधिकारी का बयान कर देगा हैरान
परिजनों के बयान लेकर पुलिस जांच कर रही
पुलिस के अनुसार मरने वाले की पहचान अजय लक्ष्मण पखाले के रूप में हुई है। वह आईआईटी कानपुर से एमटेक था। फिलहाल वह गेल में सीनियर मैनेजर था। इससे पहले वह डीआरडीओ में भी रह चुका है। पुलिस के अनुसार अयज के परिजनों से पूछताछ कर मामले में आगे की जांच की जा रही है।
और पढ़िए –Ghaziabad Doctor Murder: मरीज बनकर आए शख्स ने डॉक्टर को गोलियों से भूना, जांच में जुटी SOG
A man committed suicide by jumping in front of Delhi Metro train at Mayur Vihar-1 station today. The man was identified as Ajay Laxman Pakhale. Probe has revealed that the deceased was mentally ill and was under treatment: Delhi Police
— ANI (@ANI) February 12, 2023
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
सुसाइड के स्पष्ट कारणों के बारे में अभी कुछ पता नहीं है। घटना दोपहर 1.51 बजे मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर हुई। पुलिस के अनुसार आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। प्राथमिक जांच में तनाव के कारण खुदकुशी करने का कारण लग रहा है। पुलिस के अनुसार मृतक के मानसिक स्वास्थ्य के बारे में भी पता लगाय जा रहा है।
और पढ़िए –क्राइम से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
(https://www.vidaliaonion.org/)
Edited By
Edited By