---विज्ञापन---

बिहार

‘मार दे-बऊ रे… मार दे-बऊ ओकरा…’ दोनों हाथ में कारतूस लेकर महिला को दी खुलेआम धमकी; वीडियो वायरल

A Man Openly Threatened Woman Video Viral: बिहार के बेगूसराय का एक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक दोनों हाथों में कारतूस लिए खुलेआम बीच सड़क पर एक महिला को धमकाते दिख रहा है।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Jan 10, 2025 10:50
A Man Openly Threatened Woman Video Viral

 जीवेश तरुण

A Man Openly Threatened Woman Video Viral: ‘मार दे-बऊ रे… मार दे-बऊ ओकरा… ठीक न, ऐसै हमसे न बोलू….’ ये बात एक युवक दोनों हाथों में कारतूस लिए हुए बोल रहा है। युवक एक बुजुर्ग महिला को खुलेआम बीच सड़क पर धमकाते हुए बोल रहा है। इस समय सोशल मीडिया पर धमकी वाला ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि ये धमकी वाला वीडियो बिहार के बेगूसराय का है। आरोपी युवक जमीन को सेटलमेंट करने के लिए महिला को सड़कों पर घेरकर उसे धमकी दे रहा है। चलिए जानते हैं आखिर मामला क्या है?

---विज्ञापन---

खुलेआम सड़क पर महिला को धमकी

ये वायरल वीडियो बेगूसराय के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पसपुरा वार्ड नंबर 17 का बताया जा रहा है। वीडियो में दोनों हाथ में हथियार लेकर खुलेआम सड़क पर महिला को धमकी देने वाला आरोपी गांव का कुख्यात अपराधी है। जानकारी के अनुसार, किसी जमीन विवाद मामले को लेकर ये कुख्यात अपराधी सेटलमेंट करने के लिए आया था। अपराधी डर पैदा करके सेटलमेंट के लिए अपने साथ 2 कारतूस लेकर आया था। यहां वह खुलेआम दोनों हाथ में कारतूस लेकर महिलाओं को धमकी दे रहा था। वायरल वीडियो में अपराधी दो बार अलग-अलग महिलाओं को कारतूस दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दे रहा है।

वीडियो बनाने वाले को भी दी धमकी

वहीं इस दौरान एक व्यक्ति इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया। हालांकि, वीडियो के आखिर में अपराधी वीडियो बनाने वाले को धमकी देता दिख रहा है। उक्त व्यक्ति ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जिसके बाद वीडियो वायरल हो गया।

यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव को लेकर INDIA में दरार; तेजस्वी ने कहा इंडिया ब्लॉक सिर्फ लोकसभा के लिए बना था

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

वहीं इस मामले को मुफस्सिल थाना के पुलिस ने बताया कि उन्हें इस मामले का वीडियो मिला है। फिलहाल, पुलिस वीडियो के आधार पर अपराधी की पहचान कर उसकी तलाश कर रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अपराधियों के बीच पुलिस का डर

बरहाल जो भी हो, जिस तरीके से अपराधी बेगूसराय में खुलेआम पुलिस को चुनौती दे रहे हैं और दोनों हाथ में हथियार लेकर खुलेआम सड़कों पर महिला को जान से मारने की धमकी दी जा रही है, इससे साफ जाहिर हो रहा है कि पुलिस का इकबाल अपराधियों के बीच खत्म हो चुका है।

First published on: Jan 10, 2025 10:50 AM

संबंधित खबरें