---विज्ञापन---

Watch Video: जब नीतीश कुमार ने पकड़ ली अपने मंत्री की गर्दन, जानिए पूरा मामला

Nitish Kumar Grabbed Minister Ashok Chaudhary neck Video Viral: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अंदाज-ए-बयां अक्सर चर्चा का विषय बनता है। जब I.N.D.I.A ब्लॉक कुछ पत्रकारों/एंकर्स के बहिष्कार पर उतर आया तो नीतीश कुमार पत्रकारों के साथ नजर आए। दरअसल, मॉरीशस के पहले प्रधानमंत्री स्वर्गीय शिवसागर राम गुलाम की सोमवार को जयंती है। श्रद्धांजलि […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Feb 14, 2024 19:00
Share :
Nitish Kumar, Bihar News, Minister Ashok Chaudhary, Viral Video
Nitish Kumar

Nitish Kumar Grabbed Minister Ashok Chaudhary neck Video Viral: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अंदाज-ए-बयां अक्सर चर्चा का विषय बनता है। जब I.N.D.I.A ब्लॉक कुछ पत्रकारों/एंकर्स के बहिष्कार पर उतर आया तो नीतीश कुमार पत्रकारों के साथ नजर आए। दरअसल, मॉरीशस के पहले प्रधानमंत्री स्वर्गीय शिवसागर राम गुलाम की सोमवार को जयंती है। श्रद्धांजलि देने के बाद वे पत्रकारों से मुखातिब हुए। पत्रकार कुछ पूछ भी पाते, उससे पहले उनकी नजर एक खबरनवीस पर पड़ी, वह माथे पर टीका लगाए हुए थे। इसके बाद नीतीश कुमार कैबिनेट मंत्री अशोक चौधरी को ढूंढने लगे। पीछे खड़ा देख नीतीश ने हाथ बढ़ाया और मंत्री अशोक की गर्दन पकड़ ली। यह देख लोग हंसने लगे।

हुआ कुछ ऐसा था…

नीतीश कुमार ने मंत्री अशोक चौधरी को गर्दन से पकड़कर आगे किया। इसके बाद जिस पत्रकार ने माथे पर टीका लगाया था, मंत्री अशोक चौधरी का माथा उसे लड़ा दिया। नीतीश कुमार ने कहा कि हमारे यहां भी एक हैं। हमारे भी एक पुजारी हैं, जो टीका लगाते हैं।

---विज्ञापन---

नीतीश कुमार की इस हरकत पर मंत्री अशोक चौधरी थोड़ा हिचकिचाए। लेकिन कुछ कह नहीं सके। इस हंसी-मजाक के वक्त उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत तमाम लोग खड़े थे।

देखिए VIDEO…

बिहार के बारे में कोई भी अंट-शंट बोलता है

नीतीश कुमार सोमवार को पत्रकारों के एक सवाल पर भड़क गए। वे पटना में पत्रकारों से बात कर रहे थे। तभी एक पत्रकार ने नीतीश से गृह मंत्री अमित शाह के तेल-पानी वाले बयान को लेकर सवाल पूछा। जवाब देते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि कोई बिहार के बारे में अंट-शंट कुछ भी बोलता है। हम लोग साथ हैं तो वे कुछ भी बोल रहे हैं। दरअसल, अमित शाह ने आरजेडी और जदयू को तेल-पानी का मेल बताया था।

यह भी पढ़ें: गोडसे, सावरकर की संतानों को भगाने का समय आ गया है, RSS-BJP पर भड़के ओवैसी

(Zolpidem)

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

Edited By

rahul solanki

First published on: Sep 18, 2023 03:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें