---विज्ञापन---

‘बहुत देर कर दी हुजूर आते-आते’, महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर मांझी ने शायराना अंदाज में कसा तंज

Jitan Ram Manjhi Mahagathbandhan: बिहार में महागठबंधन की सीट शेयरिंग पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने शायराना अंदाजा में तंज कसा है। उन्होंने कहा कि बड़ी देर कर दी हुजूर आते आते। मांझी ने कहा कि महागठबंधन में सीट शेयरिंग महज कागजों पर है।

Edited By : Achyut Kumar | Updated: Mar 29, 2024 15:00
Share :
Jitan Ram Manjhi Mahagathbandhan seat sharing bihar
जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव पर साधा निशाना।

Jitan Ram Manjhi Mahagathbandhan Seat Sharing: बिहार में लोकसभा चुनाव 2024  (Bihar Lok Sabha Election 2024) को लेकर महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर बात बन गई है। आरजेडी 26, कांग्रेस 9 और सीपीआई (एमएल) तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी। एक-एक सीट सीपीआई और सीपीआई (एम) को दी गई है। अब इस सीट शेयरिंग पर पूर्व मुख्यमंत्री व हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के प्रमुख जीतन राम मांझी ने शायराना अंदाज में तंज कसा है। उन्होंने कहा- बहुत देर कर दी हुजूर आते-आते।

कागजों पर सीटों का बंटवारा

गया लोकसभा सीट से एनडीए उम्मीदवार जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने महागठबंधन के बीच सीट शेयरिंग पर कहा कि लोग समझते हैं कि वे (विपक्षी गठबंधन) ऐसे गठबंधन में शामिल नहीं हो सकते, जो दिल से दिल तक जाता हो। उन्होंने कहा कि यह कागजों पर सीटों का बंटवारा है। इसका चुनाव पर असर जरूर पड़ेगा।

---विज्ञापन---

‘महागठबंधन के पास मोदी जैसा कोई विजन नहीं’

जीतन राम मांझी ने कहा कि महागठबंधन के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा कोई विजन नहीं है। उनका एकमात्र लक्ष्य यह है कि भारत का पीएम कौन होगा। उनके पास 6-7 उम्मीदवार हैं। उनका उद्देश्य सिर्फ लालच और निजी हित है, देशभक्ति नहीं।

यह भी पढ़ें: बिहार में JDU के 16 उम्मीदवारों में 4 नए चेहरे, जानें लिस्ट में किस-किसका नाम?

RJD किन-किन सीटों पर लड़ेगी चुनाव?

सीतामढ़ी, वैशाली, सारण, गया, नवादा, जहानाबाद, मुंगेर, वाल्‍म‍िकीनगर, औरंगाबाद, बक्‍सर, पाटलीपुत्र, पूर्वी चंपारण, दरभंगा, मधुबनी, जमुई, बांका, सीहोर,  अरर‍िया, हाजीपुर, सीवान, गोपालगंज, उज‍ियारपुर, झांझरपुर, सुपौल, मधेपुरा और पूर्ण‍िया सीट।

कांग्रेस किन-किन सीटों पर लड़ेगी चुनाव?

कांग्रेस  मुजफ्फरपुर, समस्‍तीपुर, पश्‍चिमी चंपारण, पटना साह‍िब, सासाराम, महाराजगंज, किशनगंज, कट‍िहार और भागलपुर से चुनाव लड़ेगी। वहीं, CPI-ML आरा, काराकट, नालंदा, CPI बेगुसराय और CPM खगड़‍िया सीट से चुनाव लड़ेगी।

यह भी पढ़ें: रोहिणी आचार्य और मीसा भारती लड़ेंगी लोकसभा चुनाव, किसे कहां से मिला टिकट?

HISTORY

Edited By

Achyut Kumar

First published on: Mar 29, 2024 02:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें