TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

मशहूर टीचर ‘खान सर’ के रिसेप्शन की फोटो और वीडियो वायरल, दुल्हन का अंदाज लोगों को भाया

Bihar News: मशहूर टीचर खान सर ने पटना के शगुना मोड़ के एक बैंक्वेट हॉल में रिसेप्शन पार्टी दी है। पूरे हॉल को रंगीन लाइटों और खूबसूरत फूलों से सजाया गया था। रिसेप्शन में मेहमानों के स्वागत के लिए खाने-पीने का खास इंतजाम किया था। पढ़ें सौरभ कुमार की पूरी रिपोर्ट।

खान सर अपनी दुल्हन और परिवार के साथ
Bihar News: देश के मशहूर टीचर खान सर की रिसेप्शन की फोटो और वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में खान सर अपनी पत्नी के साथ स्टेज पर एंट्री करते दिख रहे हैं। इस रिसेप्शन में देश कई मशहूर टीचर और बिहार की राजनीति और समाजिक जगत की कई नामचीन हस्तियों ने शिरकत की।

खान सर और दुल्हान की एंट्री पर टिकी निगाहें

जानकारी के मुताबिक, खान सर ने पटना के शगुना मोड़ के एक बैंक्वेट हॉल में रिसेप्शन पार्टी दी है। पूरे हॉल को रंगीन लाइटों और खूबसूरत फूलों से सजाया गया था। रिसेप्शन में मेहमानों के स्वागत के लिए खाने-पीने का खास इंतजाम किया था। बताया जा रहा है कि जैसे ही खान सर अपनी दुल्हन के साथ रिसेप्शन में एंट्री ली तो सबकी नजर उन पर टिक गई। इसके बाद उनकी कुछ फोटो और वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। सोमवार देर रात खान सर की शादी सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी करती रही। वहीं रिसेप्शन समारोह में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, राज्यपाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, और राज्य सरकार के कई मंत्री व व्यक्ति मौजूद रहे। सभी ने Khan Sir को इस नए सफर की शुभकामनाएं दीं।

देश के कई मशहूर टीचर पहुंचे रिसेप्शन में

बताया जा रहा है कि स्टार्टर में गोलगप्पे और कई तरह के व्यंजन थे। मेन कोर्स में वेज और नॉन-वेज दोनों मिलाकर 200 से ज्यादा आइटम परोसे गए। एसके झा समेत कई शिक्षक इस खास मौके पर पहुंचे। पीडब्ल्यू वाले अलख पांडे, हिमांशी मैम, नीतू मैम, गगन प्रताप सर, आदित्य रंजन सर, रौशन आनंद सर, एसके झा सर जैसे देशभर के कई जाने-माने शिक्षक रिसेप्शन में शामिल हुए। पटना और दूसरे राज्यों से भी कई शिक्षक आए थे। इसके अलावा, कुछ राजनेता भी खान सर को बधाई देने पहुंचे।

पारंपरिक अंदाज लोगों को आया पसंद

खान सर की पत्नी एएस खान बिहार के सिवान जिले की रहने वाली हैं। वो पढ़ी-लिखी हैं। उन्होंने ICSE बोर्ड से स्कूल की पढ़ाई की है। इसके बाद उन्होंने उच्च शिक्षा भी प्राप्त की है। लोग बताते हैं कि उनका स्वभाव शांत, समझदार और विनम्र है। रिसेप्शन में खान सर की पत्नी पहली बार दिखाई दीं। उन्होंने लाल रंग का भारी कढ़ाई वाला लहंगा पहना था। उनके चेहरे पर लाल घूंघट था। उनका यह पारंपरिक अंदाज लोगों को बहुत पसंद आया। तस्वीर में वो बहुत शालीन और गरिमापूर्ण लग रही थीं।


Topics:

---विज्ञापन---