---विज्ञापन---

‘अगर वे गलत थे, तो NCERT की किताबें भी बदलवा लें’, नीतीश कुमार का बचाव करते हुए बोले बिहार के मंत्री

Bihar minister Leshi Singh defending Nitish Kumar sex speech: अशोक चौधरी ने कहा कि ये सब विपक्षी दल की ध्यान भटकाने वाली रणनीति है, जो हमारे नेता से परेशान है।

Edited By : Om Pratap | Updated: Nov 9, 2023 18:12
Share :
Nitish Kumar On Population, Nitish Kumar Sex Speech, Nitish Kumar Out Of Control in Bihar Assembly, Nitish Kumar Out Of Control in Speech, Nitish Kumar Sex Speech

Bihar minister Leshi Singh defending Nitish Kumar sex speech: बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार के बयान का बचाव करते हुए बिहार के मंत्री ने कहा कि हमारे नेता ने वही कहा है, जो NCERT की किताबों में लिखा है। बिहार के मंत्री और जदयू नेता अशोक चौधरी ने विधानसभा में अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी में कक्षा 12वीं की किताबें लहराईं और कुछ विशेष पेज की ओर इशारा करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने वही बातें कही है, जो किताबों में छपी है।

अशोक चौधरी ने कहा कि मैं इन किताबों को सदन के समक्ष प्रस्तुत करता हूं। अगर विपक्ष के सदस्य इतने आश्वस्त हैं कि हमारे नेता का भाषण निंदनीय था, तो केंद्र में सत्ता में होने के नाते उन्हें इन पुस्तकों को बदल देना चाहिए।  बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जेडीयू से जुड़े मंत्री गुरुवार को अपने नेता का बचाव करने के लिए NCERT की किताबें लेकर राज्य विधानमंडल पहुंचे थे।

---विज्ञापन---

बता दें कि नीतीश कुमार के सेक्स ज्ञान वाले बयान के बाद बिहार की राजनीति में बवाल मचा हुआ है। हालांकि नीतीश कुमार ने अपने बयान के लिए माफी मांग ली थी। उनके माफी मांगने के एक दिन बाद बिहार की मंत्री लेशी सिंह, शीला मंडल और अशोक चौधरी NCERT की किताबें लेकर विधान भवन पहुंचे।

अशोक चौधरी बोले- ये सब विपक्ष की ध्यान भटकाने वाली रणनीति

अशोक चौधरी ने कहा कि ये सब विपक्षी दल की ध्यान भटकाने वाली रणनीति है, जो हमारे नेता से परेशान है। जाति सर्वेक्षण और एससी, एसटी और पिछड़े वर्गों के लिए कोटा में बढ़ोतरी जैसे ऐतिहासिक कदम हमारी सरकार ने उठाए हैं।

उन्होंने कहा कि हमारे नेता ने माफी मांगकर उदारता दिखाई है। लेकिन, भाजपा उन्हें बदनाम करने के एजेंडे पर काम कर रही है। इसलिए अब हम उनसे सीधे तौर पर निपटेंगे। उधर, गुरुवार को भी भाजपा के सदस्य सदन में हंगामा करते रहे। एक भाजपा विधायक ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री दूर-दूर तक हंसी के पात्र बन गए हैं। एक अमेरिकी गायक ने भी नीतीश कुमार की निंदा की है।

HISTORY

Written By

Om Pratap

First published on: Nov 09, 2023 06:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें