---विज्ञापन---

बिहार-नेपाल बॉर्डर से लाखों रुपये के इंसानी बाल बरामद, ट्रक में तहखाना बनाकर नेपाल ले जा रहे थे तस्कर

Dri Raid In Madhubani: डीआरआई ने नेपाल बॉर्डर पर 80 लाख रुपये की कीमत के इंसानी बालों की तस्करी को रोका। ये बाल धार्मिक स्थलों से इकट्ठा कर चीन भेजने वाले थे।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Jan 8, 2025 17:36
Share :
Dri Raid In Madhubani
Dri Raid In Madhubani

Dri Raid In Madhubani(अमिताभ ओझा): अब तक आपने तस्कर और तस्करी के अलग-अलग कारनामों के बारे में सुना होगा, लेकिन बिहार के मधुबनी जिले के मधवापुर में नेपाल से लगी सीमा के पास एक ऐसे ट्रक को डीआरआई की टीम ने पकड़ा है, जिसमें 1680 किलो मानव बाल थे। इन बालों को ट्रक में बने एक तहखाने में रखा गया था। डीआरआई के अनुसार, इन बालों की कीमत लगभग 80 लाख रुपये है। इसके साथ ही तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल पूछताछ की जा रही है।

राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने यह कार्रवाई मधुबनी जिले में की है। गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने एक ट्रक को पकड़ा जो नेपाल जा रहा था। इसमें 3 लोग सवार थे। इस ट्रक में तहखना बनाकर बाल रखे गए थे। ये बाल गठरी में पैक किए हुए थे। आपको बता दें, बालों की तस्करी कर चीन, म्यांमार और नेपाल लेकर जा रहे थे। जहां इनसे विग बनाने की योजना थी। ये बाल इंसानी सिर के थे।

---विज्ञापन---

चीनी बाजार में भारतीय बालों की मांग

ये बाल धार्मिक स्थलों से इकट्ठा किए गए थे। जहां श्रद्धालु अपने सिर के बाल दान करते हैं। तस्कर इन बालों को इकट्ठा कर चीन भेजते हैं, जहां इनकी काफी मांग है। चीनी बाजार में भारतीय बालों से बने विग की अच्छी कीमत मिलती है। क्योंकि ये विग मजबूत और टिकाऊ होती हैं। यही कारण है कि तस्कर मुनाफा कमाने के लिए इन बालों की तस्करी करते हैं। डीआरआई के अनुसार पकड़े गए लोगों में मुर्शिदाबाद का अताउर रहमान और अब्दुल अजीम शेख है और एक लोकल व्यक्ति शामिल है।

ये भी पढ़ें- Bihar: अंधा कानून; जिसकी हत्या में 4 लोगों को हुई जेल…,वह 17 साल बाद मिला जिंदा

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Jan 08, 2025 05:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें