Women Under-19 t20 World Cup: महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए इस बार कुछ नया हो रहा है। दुनिया भर में क्रिकेट संचालित करने वाली संस्था इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) पहली बार महिलाओं के अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन करने जा रही है। ये बड़ा टूर्नामेंट अगले साल 14 से 29 जनवरी के बीच साउथ अफ्रीका में खेला जाएगा।
Women Under-19 World Cup से जुड़ी पूरी जानकारी
आयोजक- इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल
स्थान- साउथ अफ्रीका
टीमें- 16
तारीख-14 से 29
फाइनल 29 जनवरी 2023
ग्रुप डी में शामिल है टीम इंडिया
इस विश्वकप में कुल 16 टीमें भाग लेंगी। टीम इंडिया को मेजबान देश साउथ अफ्रीका, संयुक्त अरब अमीरात और स्कॉटलैंड के साथ ग्रुप डी में रखा गया है।
Less than seven weeks now until the start of the inaugural edition of the ICC Under-19 Women's T20 World Cup 👀
Details 👇https://t.co/vHBhEhXpJB
— ICC (@ICC) November 26, 2022
और पढ़िए – टीम इंडिया के नए कप्तान को लेकर पूर्व क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान, कहा- हार्दिक नहीं इस खिलाड़ी को मिलना चाहिए मौका
वर्ल्ड कप के लिए अंडर-19 टीम
शेफाली वर्मा (कप्तान)
श्वेता सहरावत (उप-कप्तान)
ऋचा घोष (विकेटकीपर)
जी त्रिशा
सौम्या तिवारी
सोनिया मेहदिया
हर्ले गाला
हर्षिता बसु (विकेटकीपर)
सोनम यादव
मन्नत कश्यप
अर्चना देवी
पार्शवी चोपड़ा
तीता साधु
फलक नाज
शबनम एमडी।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: शिखा, नजला सीएमसी, यशश्री।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By