---विज्ञापन---

Vijay Hazare Trophy 2022: 25 चौके 15 छक्के…इस खिलाड़ी ने मचाई तबाही…277 रन ठोक बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड

Vijay Hazare Trophy 2022: भारतीय घरेलू क्रिकेट में इस वक्त विजय हजारे ट्रॉफी खेली जा रही है। 50-50 ओवर की इस ट्राफी में तमिलनाडु की तरफ से खेलने वाले एन जगदीशन ने कमाल कर दिया है। उन्होंने 25 चौके 15 छक्कों की मदद से 277 रनों की रिकॉर्ड पारी खेली। इसके लिए उन्होंने 141 गेंदों […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Nov 22, 2022 14:25
Share :
Vijay Hazare Trophy 2022 N Jagadeesan
Vijay Hazare Trophy 2022 N Jagadeesan

Vijay Hazare Trophy 2022: भारतीय घरेलू क्रिकेट में इस वक्त विजय हजारे ट्रॉफी खेली जा रही है। 50-50 ओवर की इस ट्राफी में तमिलनाडु की तरफ से खेलने वाले एन जगदीशन ने कमाल कर दिया है। उन्होंने 25 चौके 15 छक्कों की मदद से 277 रनों की रिकॉर्ड पारी खेली। इसके लिए उन्होंने 141 गेंदों का सामना किया।

दरअसल, सोमवार 21 नवंबर को अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी तमिलनाडु ने 50 ओवर खत्म होने के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 506 रन बना डाले। तमिलनाडु के लिए जगदीशन ने दोहरा शतक जमाया। एन जदगीशन ने अपना पहला शतक 78 गेंद पर बनाया, जबकि अगले 100 रन बनाने के लिए महज 38 गेंद का ही सामना किया।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें सूर्या भाऊ ने फैंस का बना दिया दिन, चहल टीवी पर लाइव लाकर…Video देख आप भी कहेंगे क्या कमाल प्लेयर है यार

 

---विज्ञापन---

एन जगदीशन ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड

एन जगदीशन ने महज 141 गेंद पर 25 चौके और 15 छक्के जमाते हुए उन्होंने कुल 277 रन की रिकॉर्ड पारी खेल डाली. यह लिस्ट ए में बनाया किसी भी बल्लेबाज का सबसे बड़ा स्कोर है।

अभी पढ़ें NZ टीम में अचानक शामिल हुआ ये तूफानी बल्लेबाज…लंबे-लंबे छक्के लगाने में है माहिर, 3 देशों के लिए खेल चुका क्रिकेट

 

https://twitter.com/Master__Cricket/status/1594589439036121089?s=20&t=K9uJtpjTkqRG16hapfx9vw

एन जगदीशन ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में एन जगदीशन का बल्ला खूब बोल रहा है। उन्होंने इस टूर्नामेंट के 5 मैचों में पांचवां शतक ठोक विश्व रिकॉर्ड बनाया है। वह ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं। इस मैच से पहले उन्होंने हरियाणा के खिलाफ 128 रन, आंध्र के खिलाफ नाबाद 114, छत्तीसगढ़ के खिलाफ 107, गोवा के खिलाफ 168 रन बनाए थे।

अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

First published on: Nov 21, 2022 12:58 PM
संबंधित खबरें