---विज्ञापन---

Team India: अगले साल फैंस को लग सकता है बड़ा झटका, भारत के ये 5 खिलाड़ी साल 2024 में ले सकते हैं संन्यास

साल 2024 में भारतीय टीम के 5 खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। चलिए बताते हैं कौन हैं ये 5 खिलाड़ी।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Dec 31, 2023 22:48
Share :
Team india 5 players may retire from international cricket in 2024

These 5 Players may Retire in 2024: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2023 बेहद ही खास रहा है। भारत भले ही आईसीसी विश्व कप का फाइनल मुकाबला हार गया हो, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है। भारतीय टीम के कई खिलाड़ी इस साल चमके हैं, जिनमें रिंकू सिंह से लेकर मुकेश कुमार जैसे कई खिलाड़ियों का नाम शामिल है। दूसरी ओर अब कई खिलाड़ियों के करियर का आखिरी दौर चल रहा है।

ये भी पढ़ें:- विराट कोहली का नहीं कोई तोड़, बने ‘Athlete of the Year’; लियोनेल मेसी को भी पछाड़ा

---विज्ञापन---

रोहित शर्मा भी 2024 में ले सकते हैं संन्यास

भारत के कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो साल 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं भारत के 5 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जो साल 2024 में संन्यास ले सकते हैं। भारत के कप्तान रोहित शर्मा के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 2024 आखिरी साल हो सकता है। आईसीसी विश्व कप 2023 में मिली हार के बाद से ही रोहित शर्मा को लेकर चर्चा चल रही है कि वह क्रिकेट छोड़ सकते हैं, ऐसे में साल 2024 रोहित शर्मा के लिए आखिरी साल हो सकता है। दूसरे खिलाड़ी हैं दिनेश कार्तिक, जिन्होंने साल 2004 में ही डेब्यू किया था, ऐसे में वह भी साल 2024 में संन्यास ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- शुभमन गिल ने कागज पर लिखा था साल 2023 का अपना लक्ष्य, सोशल मीडिया पर वायरल नोट

---विज्ञापन---

ये 3 खिलाड़ी भी साल 2024 में ले सकते हैं संन्यास

इस लिस्ट में आने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं चेतेश्वर पुजारा। वह भी लंबे समय से भारतीय टीम के हिस्सा नहीं हैं और अब उन्हें टेस्ट में भी मौका नहीं दिया जा रहा है, ऐसे में पुजारा के लिए भी साल 2024 आखिरी साल हो सकता है। अजिंक्य रहाणे भी अगले साल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। रहाणे भी लंबे समय से भारतीय टीम के हिस्सा नहीं हैं, ऐसे में वह भी अगले साल संन्यास ले सकते हैं। इसके अलावा पांचवें खिलाड़ी हैं करुण नायर। भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी करुण नायर भी अगले साल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Abhinav Raj

First published on: Dec 31, 2023 10:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें