---विज्ञापन---

ODI World Cup 2023: रचिन रवींद्र के नाम ऐतिहासिक उपलब्धि, सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछा

NZ vs SL: विश्व कप 2023 में रचिन रवींद्र कमाल की फॉर्म में दिख रहे है उन्होंने अब सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Nov 9, 2023 21:57
Share :
rachin ravindra breaks sachin tendulkar record icc odi world cup 2023
Image Credit: Social Media

ODI World Cup 2023 NZ vs SL: वनडे विश्व कप में आज न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले को न्यूजीलैंड ने 5 विकेट से अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल के लिए अपनी दांवेदारी पक्की कर ली है। इस मैच में कीवी टीम के युवा बल्लेबाज रचिन रवींद्र के नाम एक बेहद ही खास उपलब्धि हो गई है। इसके साथ ही रचिन ने टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर को भी पीछे छोड़ दिया है।

25 से कम की उम्र में विश्व कप में सबसे ज्यादा रन 

बता दें, न्यूजीलैंड के लिए रचिन रवींद्र पहली बार वनडे विश्व कप खेल रहे हैं और अभी उनकी उम्र 25 से कम है। 25 साल से कम की उम्र में रचिन विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए है। इसके साथ ही रचिन ने टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- World Cup 2023: भारत-न्यूजीलैंड के बीच होगा Semifinal! पाकिस्तान को करना होगा असंभव काम

साल 1996 के विश्व कप में सचिन तेंदुलकर की उम्र 25 से कम थी और उन्होंने उस विश्व कप में 523 रन बनाए थे। जबकि रचिन अभी तक विश्व कप 2023 में 565 रन बना चुके हैं।

5 विकेट से जीती कीवी टीम

बता दें, बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 171 रन ही बनाए थे। श्रीलंका की तरफ से मैच में बल्लेबाजी करते हुए कुसल परेरा ने सबसे ज्यादा 51 रनों की पारी खेली थी। 172 रनों के लक्ष्य को न्यूजीलैंड टीम ने 23.2 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

न्यूजीलैंड की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए ड्वेन कॉन्वे 45, रचिन रविंद्र 42 और डेरियल मिचेल ने 43 रनों की पारी खेली है। इससे पहले मैच में कीवी गेंदबाजों की तरफ से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। गेंदबाजी करते हुए ट्रेंट बोल्ट ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए।

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Nov 09, 2023 08:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें