World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल की तस्वीर अब लगभग-लगभग साफ हो गई है। क्योंकि गुरुवार को न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 23.2 ओवर में ही हराकर नेट रनरेट में बेहद लंबी छलांग लगा ली है। न्यूजीलैंड का नेट रनरेट पाकिस्तान और अफगानिस्तान से बहुत ज्यादा हो गया है। ऐसे में अगर पाकिस्तान आखिरी मैच में इंग्लैंड को और अफगानिस्तान साउथ अफ्रीका को हरा भी देती है, तो भी अंतिम-4 में नहीं पहुंच पाएगी।
पाकिस्तान के लिए असंभव समीकरण
दरअसल अब जो आंकड़े हो गए हैं उस मुताबिक पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ 2.3 ओवर या 6 में लक्ष्य चेज करना होगा अगर सेमीफाइनल में पहुंचना है। यह असंभव है। इसलिए हम कह रहे हैं कि न्यूजीलैंड ने अपना दावा मजबूत कर लिया है। अगर रनों की बात करें तो पाकिस्तान को रन डिफेंड करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ तकरीबन 300 रनों से मैच जीतना होगा। इंग्लैंड कितने भी बुरे फॉर्म में क्यों ना हो लेकिन ऐसा असंभव ही है कि पाकिस्तान इस तरह मुकाबला जीत पाएगा।
यह भी पढ़ें:- Team India के मैच का बदला वेन्यू, अब कहां खेला जाएगा मुकाबला?
Qualification scenario for Pakistan:
---विज्ञापन---Score 300, restrict England to 13.
Score 400, restrict England to 112.
Score 450, restrict England to 162.
Score 500, restrict England at 211. pic.twitter.com/dv6GFKbyf0
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 9, 2023
If England scores 300 against Pakistan on Saturday:
Pakistan need to chase that down in 6 overs to better New Zealand's NRR. pic.twitter.com/ma3x7LPSmL
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 9, 2023
भारत-न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल
यानी अब फिर से भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल होना लगभग तय हो गया है। भारतीय टीम आखिरी मैच नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगी लेकिन उसका टॉप पर रहना तय है। न्यूजीलैंड का अभी ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ है लेकिन आंकड़ों से यह लगभग तय मान सकते हैं। इसलिए 2019 के बाद फिर से भारत और न्यूजीलैंड की टीमें सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगी। इस बार टीम इंडिया बदला लेने उतरेगी। यह मुकाबला 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े में हो सकता है।
यह भी पढ़ें:- NZ vs SL Analysis: श्रीलंका को न्यूजीलैंड से मिली हार, पाकिस्तान सेमीफाइनल से बाहर! क्या है Points Table का हाल
All over! New Zealand have completed the chase with a lot of ease in the 24th over!
Pakistan are still not out mathematically, but as it stands, IND vs NZ in Mumbai on November 15 seems the likeliest semifinal fixture #NZvsSL #PAKvsENG #INDvsNZ pic.twitter.com/0F1CcYTaW9
— Cricbuzz (@cricbuzz) November 9, 2023
क्या है पॉइंट्स टेबल का हाल?
अगर पॉइंट्स टेबल की बात करें तो पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमश: भारत, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया मौजूद है। यह टीमें सेमीफाइनल का टिकट भी हासिल कर चुकी हैं। अब इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने भी नंबर 4 पर अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है। लेकिन अभी पाकिस्तान और अफगानिस्तान के आखिरी मैच से पहले कुछ कहा नहीं जा सकता है। हालांकि, कीवी टीम नेट रनरेट में दोनों से बेहद आगे है।
The top four that would make the semi-finals of #CWC23 might not change after tonight 👀#NZvSL https://t.co/ngfICFhq8S
— ICC (@ICC) November 9, 2023