Orange Cap In IPL 2023: आईपीएल 2023 में 21 मैचों के बाद ऑरेंज कैप की रेस में शिखर धवन नंबर पर काबिज हैं। धवन पंजाब किंग्स के कप्तान हैं और इस सीजन शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के डेविड वॉर्नर का नाम है, जिनकी टीम भले ही पांच में से पांच मैच हार गई हो, लेकिन इस खिलाड़ी के बल्ले से रन निकल रहे हैं। व
पर्पल की रेस में राजस्थान रॉयल्स के पूर्व कप्तान और स्टार खिलाड़ी विराट कोहली 214 रनों के साथ तीसरे नंबर पर आ गए हैं। वहीं राजस्थान रॉयल्स के जॉस बटलर 204 रनों के साथ चौथे और फाफ डु प्लेसिस 197 रनों के साथ पांचवें नंबर पर मौजूद हैं।
और पढ़िए – LSG Vs PBKS: गब्बर के साथ क्या हुआ, मैच से पहले टीम से क्यों हुए बाहर?
ऑरेंज कैप 2023 अपडेटेड लिस्ट
223 रन, शिखर धवन, 4 मैच
228 रन, डेविड वार्नर, मैच 5
214 रन, विराट कोहली, मैच 4
204 रन, जोस बटलर, मैच 4
197 रन, फॉफ डुप्लेसिस, मैच 4
क्या है ऑरेंज कैप और किसे दिया जाता है?
ऑरेंज कैप आईपीएल में दिया जाने वाले एक अवार्ड है। यह उस खिलाड़ी को दिया जाता है तो पूरे सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाता है। सबसे पहले ये पुरस्कार Shaun Marsh ने जीता था, जो साल 2008 में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेले थे।
और पढ़िए – IPL 2023: ‘रन आउट से समझौता नहीं…’, लगातार 5 हार के बाद पृथ्वी शॉ पर भड़के डेविड वॉर्नर!
पिछले सीजन किसे मिला था ऑरेंज कैप
पिछले सीजन राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर ने ऑरेंज कैप अपने नाम की थी। बटलर ने 17 मुकाबलों में 149.05 की स्ट्राइक रेट से 863 रन बनाए थे। उन्होंने 4 शतक और चार अर्धशतक लगाए थे। इस बार भी अगर बटलर अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो वो ऑरेंज कैप के हकदार बन सकते हैं। हालांकि देखना दिलचस्प होगा कि इस बार कौन कब्जा जमाता है।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By