ODI World Cup 2023: विश्व कप 2023 में टीम इंडिया का विजय अभियान लगातार जारी है टूर्नामेंट में चीम इंडिया अभी तक लगातार 6 मैच जीत चुकी हैं। 29 अक्टूबर में भारत का मुकाबला इंग्लैंड के साथ हुआ इस मैच को भारत ने 100 रनों से अपने नाम कर लिया था। मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों का कहर देखने को मिला। खासकर मोहम्मद शमी इंग्लैंड टीम के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे। इस मैच में शमी ने 7 ओवर गेंदबाजी की और महज 22 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए।
शमी के सामने नहीं टिक पाए इंग्लिश बल्लेबाज
इंग्लैंड के खिलाफ मोहम्मद शमी ने लगातार डॉट बॉल डालकर इंग्लैंड के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया। जब इंग्लैंड के बल्लेबाज दबाव में आने लगे तो शमी ने उनके विकेट उखाड़ दिए। अपने पहले और तीसरे ओवर के बीच में शमी ने इंग्लिश बल्लेबाजों को डॉट गेंद डालकर परेशान किया और 2 विकेट भी निकाले। शमी ने इस मैच में पहले बेन स्टोक्स के स्टंप उखाड़े और उसके बाद जॉनी बेयरस्टो के भी स्टंप उखाड़े। इस मैच में शमी ने 7 ओवर डाले और इस दौरान उन्होंने 33 गेंद डॉट डाली।
ये भी पढ़ें:- World Cup 2023: विराट-सचिन से कम नहीं रोहित शर्मा, 9 बार जीता ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब
2 ही मैचों में ले डाले 9 विकेट
विश्व कप 2023 के शुरुआती मैचों में मोहम्मद शमी को मौका नहीं मिला था। लगातार चार मैचों में शमी को प्लेइंग इलेवन सेबाहर बैठना पड़ा था। उसके बाद पांचवे मैच में उनको न्यूजीलैंड और छठे मैच में इंग्लैंड के खिलाफ मौका मिला। इन दोनों मैचों में शमी की खतरनाक गेंदबाजी देखने को मिली। महज दो ही मैचों में शमी ने 9 विकेट अपने नाम कर लिए है और उन कई गेंदबाजों को पीछे छोड़ दिया है जो टूर्नामेंट की शुरुआत से ही मैच खेल रहे हैं।
विश्व कप के सबसे बेस्ट गेंदबाज बने शमी
बता दें, मोहम्मद शमी का ये तीसरा विश्व कप हैं और इस दौरान उन्होंने अभी तक 13 मैच ही खेले हैं। इन 13 मैचों में शमी अब विश्व कप इतिहास के सबसे बेहतरीन गेंदबाज बन गए है। विश्व कप इतिहास में शमी का गेंदबाजी औसत काफी शानदार है। कम से कम 20 विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शमी का गेंदबाजी औसत 14.07 का है जो विश्व कप में किसी भी गेंदबाज का सबसे शानदार औसत है।