---विज्ञापन---

World Cup 2023: विराट-सचिन से कम नहीं रोहित शर्मा, 9 बार जीता ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब

World Cup 2023: विश्व कप इतिहास में रोहित शर्मा 9 बार 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब जीत चुकें हैं। इस मामले में विराट-सचिन उनसे आगे हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 30, 2023 12:59
Share :
rohit sharma most player of the match awards icc ODI World Cup 2023
Image Credit: Social Media

ODI World Cup 2023: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस विश्व कप में लगातार शानदार पारी खेल रहे हैं। रोहित न सिर्फ रन बना रहे हैं बल्कि जीत दिलाने में अहम भूमिका भी निभा रहे हैं। जिसके चलते उनको कई बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ भी मिल चुका हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ 29 अक्टूबर को खेले गए मैच में भी रोहित ने 87 रनों की अहम पारी खेली जिसके चलते टीम इंडिया का स्कोर 229 रनों तक पहुंचा। एक समय जल्दी विकेट गिरने के बाद टीम इंडिया काफी मुश्किल में थी लेकिन रोहित ने टीम को मुश्किल दौर से बाहर निकाला। जिसके चलते उनको ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ मिला।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- World Cup 2023: विराट से आगे निकले रोहित, बुमराह-शमी ने भी लगाई छलांग..जानिए टॉप स्कोरर और विकेट टेकर गेंदबाज

विराट-सचिन से ज्यादा पीछे नहीं रोहित

---विज्ञापन---

बता दें, विश्व कप इतिहास में रोहित शर्मा सबसे ज्यादा ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड जीतने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए है। वहीं, इस लिस्ट पर स्थान पर टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का नाम आता है।

सचिन ने विश्व कप इतिहास में 11 बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड अपने नाम किया हैं। इसके अलावा रोहित शर्मा के नाम अब 9 बार ये खिताब हो गया हैं। वहीं, दूसरी तरफ आईसीसी के ओवरऑल टूर्नामेंट्स में सबसे ज्यादा ‘प्लेयर ऑफ दे मैच’ अवॉर्ड जीतने की बात करें तो, इस लिस्ट में टॉप पर विराट कोहली का नाम आता हैं।

विराट कोहली ने आईसीसी के ओवरऑल टूर्नामेंट्स में 11 बार इस अवॉर्ड को अपने नाम किया है वहीं वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने भी 11 बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड अपने नाम किया है। आईसीसी के ओवरऑल टूर्नामेंट्स में इस अवॉर्ड को जीतने के मामले में भी रोहित शर्मा विराट और सचिन से ज्यादा पीछे नहीं हैं। रोहित शर्मा ने आईसीसी के ओवरऑल टूर्नामेंट्स में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब 10 बार अपने नाम किया है। वहीं, सचिन तेंदुलकर ने भी 10 बार इस खिताब को अपने नाम किया हैं।

 

 

 

 

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 30, 2023 10:41 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें