---विज्ञापन---

दुनिया के 10 सबसे बदकिस्मत बल्लेबाज, 99 के फेर में रह गए नाबाद

नई दिल्ली: इंटरनेशनल मैच खेल रहे किसी बल्लेबाज के लिए इससे बड़ी बदकिस्मती क्या होगी कि वे महज 1 रन से शतक से चूक जाएं, वो भी तब जब वे 99 बनाकर खेल रहे हों और दूसरे छोर से सभी बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट जाएं। सोचिए उस बल्लेबाज पर क्या बीतती होगी। जॉनी बेयरस्टो […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jul 22, 2023 12:57
Share :
99 Not Out Cricketers Jonny Bairstow to Don Bradman
99 Not Out Cricketers Jonny Bairstow to Don Bradman

नई दिल्ली: इंटरनेशनल मैच खेल रहे किसी बल्लेबाज के लिए इससे बड़ी बदकिस्मती क्या होगी कि वे महज 1 रन से शतक से चूक जाएं, वो भी तब जब वे 99 बनाकर खेल रहे हों और दूसरे छोर से सभी बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट जाएं। सोचिए उस बल्लेबाज पर क्या बीतती होगी।

जॉनी बेयरस्टो 99 रन पर रह गए नाबाद 

कुछ ऐसा ही इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो के साथ हुआ है। इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच मैनचेस्टर में Ashes 2023 के तहत खेले जा रहे चौथे टेस्ट की पहली पारी में बेयरस्टो महज 1 रन से शतक से चूक गए। दूसरे छोर से 11वें विकेट के रूप में जेम्स एंडरसन आउट होने के बाद बेयरस्टो शतक पूरा नहीं कर पाए। ऐसे में वह 81 गेंदों में 10 चौके-4 छक्के ठोक 99 रन बनाकर नाबाद रहे। हालांकि बेयरस्टो ऐसे पहले बल्लेबाज नहीं हैं, जिनके साथ ऐसा हुआ है। उनसे पहले दुनिया के 6 बल्लेबाज 99 रन के फेर में नाबाद रह चुके हैं।

---विज्ञापन---

 

ये भी पढ़ेंः बैजबॉलजेम्स एंडरसन ने ठोका कड़क चौका झूम उठे बेन स्टोक्स देखें वीडियो

---विज्ञापन---

 

299 रन पर नाबाद रह गए थे डॉन ब्रैडमैन 

इनमें से शीर्ष पर काबिज सर डॉन ब्रैडमैन के साथ तो सबसे बुरा हुआ। वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1932 में एडिलेड में खेले गए मुकाबले की पहली ईनिंग में 299 रन बनाकर नाबाद रहे थे। यदि वे एक रन और बना लेते तो उनका तिहरा शतक पूरी हो जाता, लेकिन दूसरे छोर से पुड थर्लो के रनआउट होने के बाद वह एक रन से चूक गए। खास बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में उनकी शानदार बल्लेबाजी के दम पर 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी।

एंडी फ्लावर और कुमार संगकारा 199 रन पर रह गए थे नाबाद 

जिम्बाब्वे के बल्लेबाज एंडी फ्लावर साउथ अफ्रीका के खिलाफ हरारे में 2001 के खेले गए मुकाबले में 199 रन पर नाबाद रह गए थे। इसी तरह श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगकारा गॉल में 2012 में खेले गए मैच में महज एक रन से डबल सेंचुरी से चूक गए थे। संगकारा ने नाबाद 199 रन बनाए थे।

 

ये भी पढ़ेंः अश्विन ने वीवीएस लक्ष्मण को पछाड़ा धोनी और कपिल देव के बाद ऐसा करने वाले बन गए तीसरे खिलाड़ी

 

दुनिया के सातवें बल्लेबाज बने बेयरस्टो 

99 रन बनाकर नाबाद रहने वाले बेयरस्टो दुनिया के सातवें ऐसे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले इंग्लैंड के ज्योफ बॉयकॉट, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ, इंग्लैंड के एलेक्स ट्यूडर, साउथ अफ्रीका के शॉन पॉलक, साउथ अफ्रीका के ही एजे हॉल और पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक 99 रन बनाकर नाबाद रह चुके हैं।

99, 199 और 299 के फेर में नाबाद रहने वाले बल्लेबाज 

सर डॉन ब्रैडमैन- 299
ज्योफ बॉयकॉट- 99
स्टीव वॉ- 99
एलेक्स ट्यूडर- 99
एंडी फ्लावर- 199
शॉन पॉलक- 99
एजे हॉल- 99
कुमार संगकारा- 199
मिस्बाह उल हक- 99
जॉनी बेयरस्टो- 99

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

rahul solanki

First published on: Jul 21, 2023 10:38 PM
संबंधित खबरें