---विज्ञापन---

IND vs WI: अश्विन ने वीवीएस लक्ष्मण को पछाड़ा, धोनी और कपिल देव के बाद ऐसा करने वाले बन गए तीसरे खिलाड़ी

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में रविचंद्रन अश्विन बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं। पहले मैच में विकेटों की झड़ी लगाने के बाद दूसरे टेस्ट में उन्होंने बल्ले से भी दमखम दिखाया। कोहली और जडेजा के महत्वपूर्ण विकेट गिरने के बाद मुश्किल परिस्थिति में उतरे अश्विन […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Jul 22, 2023 12:39
Share :
IND vs WI Ravichandaran Ashwin

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में रविचंद्रन अश्विन बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं। पहले मैच में विकेटों की झड़ी लगाने के बाद दूसरे टेस्ट में उन्होंने बल्ले से भी दमखम दिखाया। कोहली और जडेजा के महत्वपूर्ण विकेट गिरने के बाद मुश्किल परिस्थिति में उतरे अश्विन ने 56 रनों की पारी खेली। इसके चलते उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

रविचंद्रन अश्विन ने वीवीएस लक्ष्मण को पछाड़ा

56 रनों की महत्वपूर्ण पारी के चलते श्विन भारत के लिए नंबर-6 से उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण को पीछे छोड़ दिया है।

---विज्ञापन---

 

ये भी पढ़ेंः कोहली के 29वें टेस्ट शतक में बना गजब का संयोग

---विज्ञापन---

 

लक्ष्मण के 6 या उससे निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए 3108 रन हैं। वहीं अश्विन के अब 3185 रन हो गए हैं। इस लिस्ट में टॉप पर कपिल देव है जिनके 5116 रन है। वहीं दूसरे नंबर पर एमएस धोनी मौजूद हैं। इस लिस्ट में तीसरा स्थान प्राप्त करते ही अश्विन धोनी और कपिल देव के बाद ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

अश्विन का टेस्ट करियर

बल्लेबाजी में अश्विन ने अब तक के टेस्ट करियर में 132 पारियों में 27.22 की औसत के साथ 3,185 रन बनाए हैं। इस बीच वह 5 शतक और 14 अर्धशतक भी लगा चुके हैं।गेंदबाजी में उन्होंने 176 पारियों में 23.61 की औसत के साथ 486 विकेट लिए हैं। वह 34 बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं। वे भारत के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज भी हैं।

 

 

 

 

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Jul 22, 2023 12:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें